हरिद्वार जनपद में यहां अवैध कब्जे की जमीन पर लगाई गई गन्ने की फसल नीलम कर जमीन कब्जामुक्त कराई गई।

प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार जनपद की रुड़की तहसील में अवैध कब्जे में लगाई गई गन्ने की फसल नीलम की गई।तहसील रूड़की के फिरोजपुर ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की लगभग 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बोई गई गन्ने की फसल को तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम पुलिस की मौजूदगी में कब्जामुक्त कराते हुए गन्ने की फसल को नीलाम किया गया। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मचा रहा।
गन्ने की फसल की नीलामी हेतु गांव में आयोजित खुली बोली में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भारापुर निवासी आरिफ हुसैन द्वारा सर्वाधिक बोलीदाता के रूप में 21500 रूपये की बोली लगाने के फलस्वरूप नीलामी उनके नाम रही। प्रशासन ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर फसल कटाई कर, भूमि खाली करने के निर्देश सम्बन्धित बोलीदाता को दिये।
टीम में राजस्व निरीक्षण प्रवीण त्यागी, लेखपाल अनुज यादव तथा गांव के सम्मानित व्यक्ति एवं बोलीदाता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.