एशिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मनीषा चौहान का अपने गांव श्यामपुर कांगड़ी पहुंचने पर खेलप्रेमियों और ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत ।

खेल सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी निवासी
भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान के एशिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आज अपने गांव पहुंचने पर खेलप्रेमियों और ग्राम वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मनीषा चौहान के स्वागत में गॉव वालो ने जगह-जगह बैनर लगाए और ढोल नगाड़े के साथ उनका फूल माला से स्वागत किया ।इस मौके पर मनीष चौहान ने कहा कि देश का ग्रामीण क्षेत्र खेल प्रतिभाओं से भरा पड़ा है जरुरत केवल उन्हें पहचानने और निखारने की है। पिछले दिनों भारतीय टीम में चयनित हुई मनीषा की प्रारंभिक शिक्षा श्यामपुर के श्रीराम स्कूल में हुई व उसके बाद उन्होंने एसएमजेएन कालेज से स्नातक किया। स्कूली समय से ही हाकी खेल रही मनीषा का पिछले वर्ष ही भारतीय टीम में चयन हुआ था। क्रिकेटर ऋषभ पंत व वंदना कटारिया के बाद मनीषा चौहान हरिद्वार से खेलजगत का तीसरा सितारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.