ज्वालापुर में रेलवे ट्रैक पर हाथी आने से हड़कंप मचा, वन विभाग में जैसे-तैसे खदेड़ा।

समस्या हरिद्वार
Listen to this article

बीती रात ज्वालापुर क्षेत्र रेलवे ट्रैक पर अचानक एक हाथी दिखाई दिया।

रेलवे ट्रैक पर हाथी की चहल कदमी को देखकर वन विभाग और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैं कि हाथी के रेलवे ट्रैक पर पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग टीम अलर्ट हो गयी और अनन-फनन में मौके पर पहुंचकर हाथी को रेलवे ट्रैक से उतार कर जंगल भेजने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को आता देख वन विभाग के पसीने छूट गये और अनन- फनन में वन विभाग टीम ने रेलवे प्रशासन से सम्पर्क कर स्थिति से अवगत कराते हुए ट्रेन की गति को धीमा कराया।
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद हाथी को रेलवे ट्रैक से नीचे उतार कर जंगल की ओर खदेड़ा गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सास ली। रेलवे ट्रैक पर हाथी की चहल कदमी की घटना को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपनी मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियों को सोशल मीडिया वायरल कर दिया।

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथियों को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के लिए रेलवे ट्रैक टीम लगाई गई है। बीती रात हाथी आने के बाद रेल प्रशासन से संपर्क साधा गया और कॉशन लिया गया। जब हाथी को सुरक्षित जंगल में खदेड़ा गया तब कॉशन हटाकर रेलवे ट्रैक सुचारू कराया गया। हाथियों को रोकने के लिए लगाई टीमें अलर्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.