।तीन राज्यों के उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख को पुनर्निर्धारित किया गया है।
13 की जगह 20 नवंबर को उपचुनाव
कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को होगा।
देशभर के तमाम राज्यों में होने वाले उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे। दरअसल, झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजे भी इसी दिन आने हैं। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में वोटिंग होनी है। वहीं, महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया हैविषय: केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनावों में मतदान की तिथि में परिवर्तन के संबंध में।
भारत के चुनाव आयोग ने प्रेस नोट संख्या ईसीआई/पीएन/150/2024 दिनांक 15.10.2024 के माध्यम से 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की, जिसमें महाराष्ट्र के 16-नांदेड़ संसदीय क्षेत्र और उत्तराखंड के 07-केदारनाथ संसदीय क्षेत्र को छोड़कर सभी उपचुनावों के लिए मतदान की तिथि 13.11.2024 (बुधवार) तय की गई। उपरोक्त चुनाव के संबंध में मतगणना और मतदान पूरा होने की तिथि क्रमशः 23.11.2024 (शनिवार) और 25.11.2024 (सोमवार) है।
2. तत्पश्चात, आयोग को विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों (जिनमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद शामिल हैं) तथा कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवम्बर 2024 को होने वाले उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि में परिवर्तन के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं, क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न व्यवस्थागत मुद्दे उत्पन्न हो सकते हैं तथा मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।
3. आयोग ने इन कारकों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए, उपचुनाव के लिए निम्नलिखित 14 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि 13.11.2024 (बुधवार) से बदलकर 20.11.2024 (बुधवार) करने का निर्णय लिया है:
केरल
56पलक्कड़
पंजाब
10- डेरा बाबा नानक
44-चब्बेवाल (एससी
84-गिद्दड़बाहा
103-बरनाला
उत्तर प्रदेश
16-मीरापुर
29-कुंदरकी
56-गाजियाबाद
71-खैर (एससी)
110-करहल
213-शीशामऊ
256-फूलपुर
277-कटेहरी
397-मझावन