डेंगू की अधिकता को देखते हुए विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर लिया रक्तदान का निर्णय
हर वर्ष दिनाँक 25 सितम्बर 2023को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर हरिद्वार के फार्मेसिस्ट संवर्ग एवं फार्मेसिस्ट प्रशिक्षु ने हरिद्वार रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय में रक्तदान का निर्णय लिया।
रक्तकेन्द्र में उत्तराखंड सरकार में पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन रिबन काटकर किया उन्होंने कहा कि रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करना हमारा दायित्व है और यह हमें और आपको करना है।
ज्ञात रहे कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।
इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस का विषय “फार्मेसी सुदृढ़ीकरण स्वास्थ्य प्रणाली” है। यह दिन चिकित्सा पूरक और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के क्षेत्र में फार्मासिस्टों के अपरिहार्य योगदान को पहचानने और मनाने के लिए समर्पित है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त, प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा मनोज द्विवेदी रक्तकेन्द्र प्रभारी डा सचिन गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है इसलिये हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
चिकित्सा स्वास्थ्य के जिलाध्यक्ष एस पी चमोली,बीरेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ दिनेश लखेडा,जिला मंत्री राकेश भँवर लैब टेक्नीशियन के प्रदेश सचिव महावीर चौहान ने कहा कि विश्व फार्मेशिष्ट दिवस पर स्वास्थ्य विभाग में डेंगू की अधिकता को देखते हुए फार्मेशिष्ट संवर्ग ने रक्तदान शिविर कराने का निर्णय लिया और रक्तदान किया उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान करने हेतु आगे आना चाहिए।
रक्तदान करने वाले एवं सहयोग करने वालों में एस पी चमोली, विजयानंद, अमर सिंह नेगी,बीरेंद्र शर्मा, धनेश ध्यानी, प्रकाश उनियाल, नवल किशोर, बी एस परमार, डी एस पंवार, डी पी बहुगुणा, शकुंतला नोटियाल, अर्जुन सिंह,अम्बरीष कुमार, शैलेन्द्र चमोली एवं प्रशिक्षु फार्मेशिस्ट अन्नत कुमार, विभोर त्यागी, विशाल कुमार, मनीष जोशी, प्रीत कुमार, शाहनवाज, शुभम कुमार, अमन कुमार, अभय सैनी, विशु,सौरभ सैनी, आँचल रावत, कंचन,खुशी पाल, केदार सिंह बिष्ट, राकेश, इत्यादि ने रक्तदान किया ।
रक्तकेन्द्र में कार्य करने वाले सुशीला पंवार,महावीर चौहान रजनी चौधरी,सतीश ठाकुर, मनोज चमोली, सुरेश बेलवाल, दिनेश लखेडा, इत्यादि शामिल थे।