खनन कारोबारी की गाड़ी पर फॉयरिंग करने वाले बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है।जबकि उसके साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची और पुलिस आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात, एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद एसएसपी समेत अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर एसएसपी ने चिकित्सक से घायल बदमाश की जानकारी जुटाई।
पुलिस टीम फरार बदमाशों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दे कि बदमाशों ने तीन दिन पूर्व खनन कारोबारी जान हमला लेने का प्रयास करते हुए उसकी कार में अंधाधुध फॉयरिंग की थी। इस फॉयरिंग में एक राहगिर गोली लगने से घायल हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रूड़की पुलिस टीम आज देर शाम क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक होने पर बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार संदिग्ध पुलिस टीम के सकेंत को नजर अदांज कर कारोबारी गुलाम साबिर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी की बहादराबाद पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। बदमाश नितेश निवासी लक्सर बताया गया हैसूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद सिंह डोभाल समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।बताते चले कि शांतरशाह बहादराबाद हरिद्वार निवासी गुलाम साबिर खनन कारोबारी को गाधारोणा से कोर कॉलेज मिट्टी उठाने की परमिशन मिली थी। आरोप हैं कि तभी से खनन कारोबारी को लगातार धमकी मिल रही थी। तीन दिन पूर्व खनन कारोबारी गुलाम साबिर कुछ लोगों के साथ अपनी गाड़ी से रूड़की से लढौरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नगला इमरती बाईपास के समीप पहुंचने पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनपर जनलेवा हमला करते हुए उनकी गाड़ी पर फॉयरिंग कर दी। जिसपर खनन कारोबारी ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और अंडरपास पार करने के बाद गाड़ी छोड़ कर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा हैं कि इस फॉयरिंग में एक राहगिर युवक गाधारोणा निवासी वारिश गोली लगने से घायल हो गया था।