संस्कृत प्रीमियर लीग का उद्घाटन समाजसेवी ललित नैयर ने किया,पंतदीप मैदान में आयोजित की जा रही है क्रिकेटप्रतियोगिता।

खेल हरिद्वार
Listen to this article

समाजसेवी ललित नैयर ने किया संस्कृत प्रीमियर लीग का उद्घाटन
संस्कृत छात्र परिषद द्वारा पंतदीप मैदान में आयोजित की जा रही संस्कृत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज बुधवार को समाजसेवी ललित नैयर ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न कालेजों के संस्कृत छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संस्कृत छात्र परिषद के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए ललित नैयर ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में अवश्य भाग लेना चाहिए। संस्कृत छात्र परिषद के अध्यक्ष संजय बोहरा ने मां गंगा की प्रतिमा भेंटकर ललित नैयर का स्वागत किया और कहा कि परिषद संस्कृति छात्रों के हितों के संरक्षण के साथ सांस्कृतिक खेलकूद गतिविधियों का आयोजन भी समय समय पर करती है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों में आपसी सामंजस्य बढ़ता है। इस अवसर पर भाजपा नेता विदित शर्मा, संस्कृत छात्र परिषद के संरक्षक रितेश गौड़, पंकज जोशी, अंकुर शर्मा, संजय जोशी, विवेक जोशी, प्रवीण पांडे, करण पंत, श्याम मोहन दीक्षित एवं परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.