जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव रुड़की में हुआ आयोजित, समग्र शिक्षा और SCERT के संयुक्त तत्वाधान में हुआ सफल आयोजन।

शिक्षा सम्मान
Listen to this article

समग्र शिक्षा एवं राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद(Scert) उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज रुड़की के प्रांगण में जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा विधायक रुड़की, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजेश चंद्र आईआईटी रुड़की, स्थल संयोजिका श्रीमती शालिनी सिंह एवं जनपद विज्ञान समन्वयक डॉ रविंद्र चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज रुड़की की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई,आगंतुक मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा कार्यक्रम अध्यक्ष का शॉल ओढ़ा कर एवं बुके प्रदान कर स्वागत और सम्मान किया गया। मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान संबंधी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन बच्चों में रुचि एवं अनुसंधान उत्पन्न करता है और छात्र छात्राएं नए विचारों को जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं।
इसके उपरांत विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता के अंतर्गत रुड़की विकासखंड की मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी का रिबन काटकर विधिवत्त शुभारंभ किया तथा विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया और बच्चों की प्रशंसा की।
अतिथियों ने इस प्रकार की आयोजन के लिए आयोज़कों की प्रशंसा की और बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी । नारसन, लक्सर, भगवानपुर एवं बहादराबाद विकासखंडों के प्रतिभागियों द्वारा भी विज्ञान नाट्य प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के के गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान, गणित सहित विविध विषयों में रुचि उत्पन्न करना तथा नवाचारों को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया कि विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके माध्यम से न केवल छात्र-छात्राएं विज्ञान और गणित में रुचि लेते हैं बल्कि अपने विचारों को भी मॉडल के रूप में प्रदर्शित करते हैं।जिला विज्ञान डॉ रविंद्र चौहान ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में सात उप विषयों में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया जाएगा, जबकि विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा। इसके उपरांत समस्त निर्णायक गणों द्वारा छात्र-छात्राओं के मॉडलों एवं प्रदर्शनी तथा नाट्य प्रस्तुति का आकलन किया गया।
विज्ञान महोत्सव की प्रतियोगिताआं में विज्ञान ड्रामा में बहादराबाद विकासखंड की राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर की टीम ने प्रथम स्थान, नारसन विकासखंड के एस एस एन एमम इंटर कॉलेज मखदुमपुर ने द्वितीय स्थान तथा रुड़की विकासखंड के मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज रुड़की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में सात उपविषय में कुमारी रिया पाल, कुमारी आकृति, कुमारी खुशी धीमान, कुमारीश्रेया रौतेला, कुमारी नैंसी, ताबिश एवं कुमारी कृष्णा ने प्रथम स्थान जबकि देव, अर्धांश, कुमारी निधिका, महिमा कुमारी, शगुन कुमारी हेमंती और कुमारी हिमांशी ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी प्रिया, गुरमीत सिंह, खुशी, प्रियांशु पाल, सृष्टि सैनी, हेमंत और शगुन शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में नूरी, नैंसी, कृष्ण सैनी, अनन्या, कुमारी आराध्य, कुमारी दीक्षा और दीपांशु ने प्रथम स्थान जबकि सुधीत्या, मिताली, नितिन, दीपांशु, सृष्टि सिंह, तनिष्क और कुमारी लहबा ने द्वितीय स्थान एवं एंजेल, फरहान, आयशा, अक्षत, मोहित सिंह, कमल राणा और ब्रजराज पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में मेथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज रुड़की, मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज, रुड़की की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किये। मेथोडिस्ट गर्ल्स पी जी कॉलेज और केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने भी प्रदर्शनी में अपने मॉडल प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के दौरान प्रमिल कुमार, विवेक कौशल, नीरज वर्मा, तेजपाल सिंह, राजेश राय, प्रशांत बडोला, विकास जवाड़ी, जयकृत सिंह रावत, प्रमोद कपरुवान, श्रीमती प्रेरणा बहुगुणा, श्रीमती अंजू बर्तवाल, राहुल त्यागी, सुशील सैनी, सुभाष त्यागी, अनिल कुमार धीमान,श्रीमती रुचिका, राजीव सैनी, शैलेंद्र गौड़
आदि ने परिणाम तैयार करने में निर्णायक की भूमिका तथा कार्यक्रम समन्वयन में अपना सहयोग प्रदान दिया।
जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रविन्द्र चौहान ने मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि, अन्य गणमान्य लोगों, स्थल संयोजिका श्रीमती शालिनी सिंह तथा समस्त आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। तथा अवगत कराया कि अगले महीने राज्य स्तर पर आयोजन में जनपद से विजेताओं यथा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों एवं विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान प्राप्त टीम प्रतिभाग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.