उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर किसानों की समस्या से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री धामी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदयाल विधायक वीरेंद्र जाती वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्तजोशी , सुरेंद्र अग्रवाल , प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व आपदा प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ शनिवार को देहरादून में जोरदार प्ररदर्शन कर धरना किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ट्रैक्टर में सवार होकर धरना स्थल पहुंचे। इस बीच कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों को रोक लिया जिसको लेकर पुलिस के साथ कांग्रेसियों की नोंक-झोंक भी हुई। हरीश रावत के आहवान पर धरना प्रदर्शन के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा से प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने के लिए धरना स्थल पहुंचे। पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया। जिसे लेकर पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य गणेश गोदियाल, ममता राकेश फुरकान अहमद वीरेंद्र कुमार मथुरा दत्त जोशी अनुपमा रावत,गरिमा मेहरा दसौनी, ज्योति रौतेला हीरा सिंह बिष्ट, मथुरा दत्त जोशी ,राव अफाक अली ,संजय सैनी ,राजवीर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके बाद देर शाम को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
Jay ho