नकली रसीद बुक बनाकर इस महिला क्लर्क ने स्कूल से एक करोड़ से अधिक का गबन किया, अभियुक्ता के परिजनों पर मिली भगत का आरोप।

Police अपराध उत्तराखंड
Listen to this article

बच्चों की फीस के नाम पर 1 करोड से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली लिपिक को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार। बच्चों की फीस की फर्जी रस्सी देकर गवर्न करती रही यह लिपिक।
सितम्बर 2024 में उत्तरकाशी अल्पाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ. जया पटेल द्वारा स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अल्पाइन पब्लिक स्कूल की क्लर्क द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर षडयंत्र कर स्कूल की फर्जी फीस रसीद तैयार कर 1 करोड़ 9 लाख 12 हजार 143 रु0 की धोखाधड़ी की गयी। उन्होंने बताया कि देहरादून की एक चार्टेड एकाउंटेंट फर्म से स्कूल की बैलेंस सीट तैयार कराने पर इस मामले का खुलासा हो गया। क्लर्क पर वर्ष 2017 से 2024 तक बच्चों की फीस की धनराशि के गबन आरोप है। तहरीर के आधार पर उक्त मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया।एसपी अमित श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दिए । जिसके बाद कोतवाली उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह की टीम द्वारा मामले की जांच करते हुये स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों, बैंक स्टेटमेंट, घटना स्थल का निरीक्षण, बच्चों,अभिभावकों व मामले से जुडे अन्य लोगों के बयान व पूछताछ में साक्ष्य जुटाकर उक्त मामले में मुख्य अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.