गांधी जयंती पर गांधीगिरी करते हुए इन लोगों ने कूड़ा घर का विरोध किया।

समस्या हरिद्वार
Listen to this article

चमगादड़ टापू में चल रहे कूड़ा ट्रांसफर केंद्र के विरोध में आज गांधी जयंती के अवसर पर भीमगोडा खड़खड़ी क्षेत्र के लोगों ने गांधी के मार्ग पर चलते हुए धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात रहे करीब 2 वर्ष पूर्व यहां पर यह कूड़ा ट्रांसफर केंद्र बनाया गया था ।

तभी से स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि इस कूड़ा घर के अंदर अव्यवस्था रहती है कूड़ा यहां वहां बिखरा रहता है कूड़े के लालच में मवेशी मंडराते रहते हैं जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है और सबसे बड़ी बात इससे उठने वाली दुर्गंध है इस दुर्गंध के कारण जहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है यह कूड़ा घर हाईवे को पार करने वाले अंडरपास के पास बना हुआ है हाईवे को पार करने के लिए इस मार्ग से होकर जाना पड़ता है, इसलिए लंबे समय से लोग इसको हटाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस कूड़ा ट्रांसफर केंद्र का पुनर्निर्माण किया जा रहा है पहले बताया गया था कि यह अस्थाई निर्माण है लेकिन अब स्थाई प्रकृति का यह कूड़ा केंद्र बनाया जा रहा है इसके विरोध में आज क्षेत्र के नागरिकों ने कूड़ा घर के सामने टेंट लगाकर धरना दिया। जिसमें अनिकेत गिरी ने कहा कि वह लंबे समय से इस समस्या को जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री महोदय तक उठा चुके हैं और यह कूड़ा घर बिना अनुमति के बना था जिसकी अनुमति बाद में ली गई और इसकूड़ा केंद्र में यहां अव्यवस्थाएं है पूरा बिखरा रहता है और मवेशी कूड़े को खाते हैं तथा बीमार हो जाते हैं। उनका दावा है की दो गाय यहां कूड़ा खाकर मर गई थी। उन्होंने कहा इससे यहां का इकोसिस्टम भी प्रभावित हो रहा है। अतः यह जनहित में हटाया जाना जरूरी है इनकी बात का समर्थन करते हुए राकेश शर्मा ने यहां इस कूड़ा केंद्र के कारण हो रही परेशानियों की ओर ध्यान दिलाया ।इस अवसर पर अन्य लोगों धीरज पंचभैया तरुना चोपड़ा, ऋषभ कांत गिरी, राहुल ममगई, भोपाल सिंह बिष्ट, आदि ने इस कूड़ा ट्रांसफर केंद्र के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने यहां दोबारा से स्थाई कूड़ा घर बनाने पर विरोध जताया और इस कूड़ा ट्रांसफर केंद्र को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.