कौशल किशोर मित्तल ने अपनी माता जी के निधन पर मानवहित में अनुकरणीय कार्य कर मिसाल क़ायम की।

समस्या स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

आज कनखल हरिद्वार निवासी कौशल किशोर मित्तल ने अपने माता जी स्व श्रीमति प्रेमलता मित्तल उम्र 87 वर्ष पत्नि स्व श्री गोपाल दास मित्तल (सहित्यकार) के नेतदान कराकर मानवहित में एक मिसाल क़ायम की।
सुबह 11 बजे स्व श्रीमति प्रेमलता मित्तल का निधन हो गया था जिसके बाद नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेष व ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के कार्यकर्ता अशोक कालरा को यह सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही कालरा ने उनके पुत्र कौशल किशोर मित्तल से संपर्क साधकर, परिजनो से नेत्रदान के लिए सहमति लेने के पश्चात ऐम्स ऋषिकेश आई बैंक से संपर्क स्थापित कर आईं बैंक की टीम के साथ मिलकर नेत्रदान के कार्य को सम्पन्न कराया।
कौशल किशोर मित्तल सुप्रयास कलयाण समिति (रजि०) के कोषाध्यक्ष के साथ टी पी एम्पोरियम पुरानी सब्जी मंडी हरिद्वार के संचालक है।
ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने बताया कि नेत्रदान के प्रति मानवहित में यह नेत्रदान कराकर मित्तल परिवार ने एक मिसाल पेश करते हुए 2 नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन मे उजाला लाकर बहुत ही नेक कार्ये किया है।
सुप्रयास कल्याण समिति के महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा ने कौशल किशोर मित्तल के इस नेक कार्ये की सहराना करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए परिवार के लिए शोक प्रकट करते हुए अपनी भावनाएं वक़्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।
नेत्रदान कार्यकर्ता गोपाल नारंग व अशोक कालरा ने बताया कि उनकी टीम का यह सयुंक्त रूप से 360 वा प्रयास सफल हुआ है जिसके चलते इस दुनिया में 720 नेत्रहीन व्यक्ति इस दुनिया को देख पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.