मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज सहरसा गए थे वहाँ उन्होंने बायो फ्लास्क में मछलियों को डालकर एक योजना की शुरुआत किये,जैसे ही मुख्यमंत्री वहाँ से चले वायो फ्लॉक में डाली गई सारी मछलियों को लूट लिया गया लूट रे युवकों ने हँसते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री को देखने बल्कि मछली लेने ही गए थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के सिलसिले में सहरसा के अमरपुर में आए थे. कार्यक्रम खत्म कर जब सीएम वहां से रवाना हो गए, तो वहां मछलियों की लूट मच गई. दरअसल, सीएम के स्वागत के लिए कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग विभागों ने प्रदर्शनी लगाई थी. मत्स्य विभाग की ओर से बायो फ्लॉक लगाया गया था, जिसमें कई तरह की मछलियां तैर रही थीं. जैसे ही सीएम ने उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को अंजाम दिया और पटना के लिए रवाना हुए, वहां मछली लूटने को लेकर अफरा-तफरी मच गई.
मछली की लूट में बच्चे, युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे. युवाओं का कहना था कि वो सीएम नीतीश कुमार को देखने नहीं आए थे, बल्कि मछली लेने आए थे. सोशल मीडिया पर मछली लूटने का वीडियो वायरल हो रहा।