राहुल गांधी कुली बने, रेलवे स्टेशन पर कुली की वर्दी पहनकर सूटकेस उठाया , देखें वीडियो वायरल और फोटो।

राजनीति राष्ट्रीय

राहुल गांधी के साथ दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों के मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस में अपने हैंडल में लिखा हैयह एक महत्वपूर्ण कदम है जो नागरिकों के साथीत्व के अहम मामले को उजागर करता है। भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत यह संदेश है कि हर व्यक्ति का महत्व है और सबका साथ चाहिए। राहुल गांधी आज सुबह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के बीच पहुंच गए और खुशी-खुशी कुलियों के कपड़े पहने कुलियों ने राहुल गांधी के साथ अपने विचार भी साझा किया जब राहुल गांधी ने सांकेतिक तौर पर सूटकेस उठाया तो सभी नारे लगाने लगे।
इसको लेकर अनेक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं दिल्ली कांग्रेस ने लिखा है” जनता का नेता जनता के बीच”

पवन खेड़ा लिखते हैं
@Pawankhera
·
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं
अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।
#BharatJodoYatra
कुछ लोगों ने लिखा है कुलियों का दर्द उनके बीच जाकर ही समझ सकते हैं वहीं कुछ विरोधी सूटकेस को टैग करके लिख रहे हैं कि जब इसमें पहिए लगे हैं तो उठने की क्या जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *