हरीश रावत ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा में भाजपा द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का खंडन किया उन्होंने कहा एराहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी परेशान है इसलिए वह दुष्प्रचार में लगी है।
प्रेस क्लब हरिद्वार में उन्होंने उसके साथ महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार अल्पसंख्यकों और पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार को भी बताया उन्होंने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाए रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मविश्वास में कमी आई है , वक्फ बोर्ड पर जेपीसी गठित करना,आंध्र प्रदेश और बिहार का आर्थिक पैकेज का उदाहरण दिया। हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री भी गलत बयानी कर रहे हैं उन्होंने राहुल गांधी पर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपी का खंडन किया उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चीन की प्रशंसा नहीं की अपितु वहां से आयात घटाने की बात कही। इसी प्रकार आरक्षण के मुद्दे पर भी राहुल पर गलत आरोप लगाया। उन्होंने कहा भाजपा की वास्तविक परेशानी राहुल गांधी जो अमेरिका के विश्वविद्यालय में प्रेस से वार्ता करते हैं वहां उनके प्रश्नों के उत्तर देते हैं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी देश में ही प्रेस वार्ता करने से कतराते हैं , से है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में खराब हो रही कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाए उन्होंने कहा महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं महिलाओं के खिलाफ पूरे अपराधों में 60% तक भाजपा से जुड़े लोग शामिल हैं हरिद्वार के व्यस्त इलाके में ज्वेलर्स के यहां लूट का उदाहरण देते हुए कहा कि अपराधी मेहमान की तरह आए और लूटपाट करके चले गए, उन्होंने कहा यदि इस लूट कान का खुलासा एक सप्ताह के भीतर नहीं हुआ तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार निकाय चुनाव को लेट करना चाहती है। कश्मीर में 370 हटाने के मुद्दे पर भाजपा के दुष्प्रचार का भी खंडन किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 370 दुबारा लगाने की बात कभी नहीं की। पत्रकार वार्ता में हरीश रावत के साथ ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक राम यश सिंह,अशोक शर्मा, किरण पाल वाल्मीकि,मकबूल कुरैशी, अनिल भास्कर ,ओ पी चौहान, हिमांशु बहुगुणा, बृज मोहन बर्थवाल , संतोष चौहान, फुरकान अली एडवोकेट, यशवंत सैनी, कैलाश प्रधान जगत सिंह रावतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली,हाजी नईम कुरैशी , महेश प्रताप राणा, अनिल भास्कर, मनीष कर्णवाल, सीपी सिंह, ,यशवंत सैनी, सुनील कुमार सिंह, फुरकान अली एकडवोकेट, तीर्थपाल रवि, आरिफ, छम्मन पीरजी, विमला पांडे, सुहेल अख्तर आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपाथित थे।