केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी, देखें वीडियो,ठंड को देखते हुए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की।

चार धाम यात्रा
Listen to this article

केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, प्रशासन ने यात्रियों को गर्म कपड़े आदि ले जाने की सलाह दी।

उत्तराखंड में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है और चार धाम यात्रा को कई स्थानों पर रोकना पड़ रहा है, लेकिन तीर्थ यात्रियों के उत्साह में कमी नहीं आ रही है। वे इन हालात में भी इन पवित्र धामो में पहुंच रहे हैं , वहीं इन सबके बीच केदारनाथ मंदिर के पीछे की चोटियां पर सीजन की पहली बर्फबारी का सुंदर दृश्य देखने को मिला है। केदारनाथ धाम के आसपास चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं। चोटियों पर बर्फबारी के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गई है। ठंड को देखते हुए प्रशासन ने धाम में अलाव की भी व्यवस्था कर दी है।

डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी होने के चलते धाम में ठंड बढ़ गई है। धाम पहुंच रहे हर यात्री का ख्याल रखा जा रहा है। सोनप्रयाग में तीर्थ यात्रियों से निवेदन किया जा रहा है कि वे अपने साथ गर्म जूते, कपड़े और दवाई लेकर साथ चलें। केदारनाथ पैदल मार्ग में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं। यहां जवान तीर्थ यात्रियों को डेंजर जोन वाले स्थानों पर सुरक्षित तौर पर यात्रा करवा रहे हैं। बुधवार को दोपहर बाद बदरीनाथ धाम में भी सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई। बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हल्का-हल्का हिमपात होने से बद्रीनाथ धाम मैं भी ठंड बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.