हरिद्वार और देहरादून सहित उत्तराखंड के 10जिलों में आज और कल भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।मानसून के आखिरी दौर में एक बार फिर जमकर बरसेंगे बादल।
भारी बारिश के चलते देहरादून ,चंपावत, चमोली, सहित चार जिलों में कक्षा 1 से 12 तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, देहरादून ,पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत पिथोरागड़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
जबकि उत्तरकाशी, टिहरी , ,रुद्रप्रयाग, जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे में हुई वर्षा इस प्रकार है।रुद्रपुर (यूकेजी)-127.0, चोरगलिया-106.0, टनकपुर-90.0, गूलरभोज-66.5, चल्थी-62.0, चंपावत-60.0,नैनीताल(ज्योलीकोट)_केवीके-58.5, हल्द्वानी-54.5, पाटी -53.5, कालाढूंगी- 52.5, नैनीताल-50.0, मुक्तेश्वर-42.0, मटेला_केवीके-41.0, धारी-39.5, सुल्तानपुर पट्टी-39.0, बाजपुर-35.0, पंचेश्वर-34.0, अल्मोडा-33.0, किच्छा-32.0, काशीपुर-30.5, भैंसिया छाना -27.0, पिथौरागढ_केवीके- 27.0, भरसार-24.0, झूलाघाट-21.5 हरिद्वार में 07 मिलीमीटर रिकार्ड किया गया है।