सावधान -हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तराखंड के 6 जनपदों के लिए अगले दो दिन भारी वर्षा के पूर्वानुमान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जानवरों के जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की।

Dehradun उत्तराखंड मौसम एवं जलवायु हरिद्वार
Listen to this article

उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून ,बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में कल और परसों अर्थात 12 और 13 सितंबर को मौसम विभाग ने भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ड्यूटी अफसर देवेंद्र सिंह बर्खाल ने इन जिलों के जिला अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने को कहा है। इस पत्र में कहा गया है कि
उत्तराखण्ड राज्य में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा/कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में।

निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 11.09.2024 को प्रातःः 10:00 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12 एवं 13 सितम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड के देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षों के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जनसामान्य द्वारा निम्न सावधानियां रखना उचित होगा-

01 प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।

02 किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

03 आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

04 .NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित

होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

05 समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

06 समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

07 समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं0 0135 2710335,

08 .टोल फ्री नं0 1070, 8218867005, 9058441404 पर तत्काल देना स उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन बंद न रहे।
09 .उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्यय सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

10 नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।

11 जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.