अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर जलसंस्थान कर्मचारियों ने किया अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार, 5 सितम्बर। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन वर्दी, वाहन भत्ता, संविदा कर्मचारी का नियमितीकरण, राजस्व वसूली करने वाले कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार अतिकाल का भुगतान, नलकूपों पर प्रकाश व सफाई व्यवस्था आदि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पंतदीप स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए गढ़वाल मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने कहा कि कर्मचारी काफी समय से लंबित चल रही पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों को शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन वर्दी का भुगतान काफी समय से नहीं किया जा रहा है। वाहन भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है। संविदा कर्मचारी धनीराम के नियमितीकरण का मामला भी अब तक हल नहीं हो पाया है। प्रवीण सैनी ने कहा कि राजस्व वसूली में लगे कर्मचारियों को अतिकाल का भुगतान सातवें वेतन के अनुसार किया जाना चाहिए। नलकूपों के आसपास सफाई व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था की जाए। जिससे कर्मचारियों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। शाखा सचिव अमित कुमार ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों की मांगे लंबित हैंं। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बावजूद अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में नंदन सिंह रावत, दिवाकर, कुलदीप, हरदयाल, दिनेश, अनिल गोयल, संजय कुमार, बालदत्त सती, नरेंद्र राजपूत, शिव बहादुर, भारत सिंह, अंकित कुमार, भूपेंद्र सिंह आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रदर्शन के बाद संगठन की और से अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया। अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने कर्मचारियों को मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.