हर व्यक्ति एक पेड़ लगा निभाए प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी-सुनील सेठी, सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने चमगादड़ टापू में वृक्षारोपण किया।

शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर यतींद्र नागयान जी की उपस्थिति में 125 पेड़ लगा सुनील सेठी ने वृक्षा रोपण कार्यक्रम के दूसरे चरण पर सभी देश वासियों से प्रकृति को बचाने के लिए एक पेड़ हर व्यक्ति मुहिम से जुड़ने की अपील की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के संयोजन में चमगादड़ टापू गंगा किनारे पर वृक्षारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरुवात हुई ।

जिसका शुभारंभ समाजसेवी डॉक्टर यतींद्र नागयान एवं योग अनुभव के महाराज विश्वास पूरी महाराज की उपस्थिति में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित हर व्यक्ति एक वृक्ष कार्यक्रम के तहत 101 पेड़ लगाए। इस अवसर पर जाने माने चिकित्सक समाजसेवी डॉक्टर यतींद्र नागयान ने कहा कि सुनील सेठी की बहुत अच्छी पहल है जिसका हम स्वागत करते है हम भी सभी से एक पेड़ लगाने की अपील करते है अगर हर व्यक्ति एक पेड़ लगाएगा तो पूरे उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में वातावरण में बदलाव निश्चित होगा। महंत विश्वास पूरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जमदग्नि ने कहा कि जिस भीषण गर्मी बदलते तापमान के दौर से आज देश गुजर रहा है उसके लिए पेड़ लगाना ही एक विकल्प है जिसके लिए सुनील सेठी की तरह सभी को आगे आना चाहिए इस अभियान में हम हमेशा सुनील सेठी के साथ खड़े होकर अभियान को और आगे बढ़ाएंगे। अर्पित अग्रवाल एवं समाजसेवी डॉक्टर डी एन बत्रा, सुभाष कपिल ने कहा कि पूरे उत्तराखंड समेत हरिद्वार वासियों को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए तभी बदलते वातावरण पर स्थिरता रहेगी और अनुकूल वातावरण मिलेगा जिसके लिए जो भी प्रयास होगा हम अभियान में सहयोग करेंगे। अभियान की शुरुवात पर सुनील सेठी कहा कि हमने प्रथम चरण में 100 पेड़ लगाए थे जिनकी देखभाल भी हमारे साथी करते है और आज पुनः 125 वृक्ष लगा इस कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुवात की गई है जो आगे भी जारी रहेगी।हर घर इस अभियान को पोहाचाना मेरी सोच है और मैं उस पर प्रयास करूंगा कि समूचे देश हमारे उत्तराखंड के साथ मेरा हरिद्वार ग्रीन सिटी में नंबर 1 पर रहे और इसे ग्रीन सिटी बनाने के लिए हर घर से हर व्यक्ति से इस अभियान को जोड़ना मेरा मकसद रहेगा जिसके लिए मैं भरपूर प्रयास करूंगा ।इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक डॉक्टर श्याम पुरी, सामाजिक कार्यकर्ता तरुण नैय्यर,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, खड़खड़ेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गुप्ता , सीता शर्मा जी,भूपेंद्र शर्मा, अमित कुमार,रवि बांगा, विनेश शर्मा, तरुण कुमार, प्रकाश वीर, हरीश अरोड़ा,लक्की सिंह, गौरव खन्ना,काली चरण परिदा, सुभाष ठक्कर, अनिल कोरी, पवन पांडे, एस एन तिवारी, नंदकिशोर पांडे, हर्ष पूरी,गणेश शर्मा, मनोज कुमार, आशीष अग्रवाल, गौरव शर्मा, हरिओम शर्मा,कैलाश सिंह, मुकेश रावत,सन्नी अरोड़ा,नरेंद्र सिंह रावत,दिनेश सिंह,मुकेश रावत, अमित रावत,दिनेश रावत, सुनील मनोचा,नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, धर्मपाल प्रजापति एवं कई सामाजिक व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.