उत्तराखंड में कल 21 अगस्त को जमकर बारिश हुई हरिद्वार में सर्वाधिक वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश विभिन्न भागों में अच्छी खासी वर्षा हुई लेकिन हरिद्वार पर इंद्र देवता सबसे अधिक मेहरबान रहे हरिद्वार में 100 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा रिकार्ड की गई।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की बात कही है। मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, जिले में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में 25 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने उत्तराखंड में 25 तक जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वर देहरादून सहित बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग द्वारा पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्थानों पर हुई वर्षा का रिकॉर्ड जारी किया है जिसके अनुसार मिमी में वर्षा –
हरिद्वार: 105, शामा: 64, जौलीग्रांट: 62.5, सहस्त्रधारा 50.5, काशीपुर: 49.5, लालढांग: 42, अगस्त्यमुनि: 38.5, डीडीहाट: 36, सुल्तानपुर पट्टी: 36, उत्तराखंड टेक. यूनी: 33.5, मोहकमपुर: 32, मालदेवता: 29.5, गदरपुर: 27, जानकी चट्टी: 26, यमकेश्वर: 26, पोखरी: 23, डंगोली: 23, रिखणीखाल: 22, हाथीबड़कला: 22, जखोली: 20.5, थैलीसैंण: 20, बाजपुर: 19.5, देवाल: 19, झूलाघाट: 18.5, यूकोस्ट: 18.5, द्वाराहाट: 16, रामनगर: 14.5, नैनीडांडा: 13, काशीपुर : 12, गूलर भोज: 10, आशारोड़ी: 9.5, थल: 9, बेरीनाग: 8.5, भिकियासैंण: 8,
उल्लेखनीय हैं।