पातंजलि में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। योगगुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।पातंजलि की साधिकाओं ने राष्ट्रगान किया।इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा देश को अब राजनीतिक आजादी के साथ आर्थिक आजादी की भी जरूरत है।
विदेशी कंपनियों ने भारतीय बाजारों में कब्जा किया हुआ है और देश का धन विदेशों में पहुंच रहा है। बाबा रामदेव ने कहा जबतक देश को विदेशी कंपनियों से मुक्ति नहीं मिलती तबतक आर्थिक आजादी संभव नहीं। उन्होंने अनेक प्रकार की आजादियों का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य की आजादी पर बोलते हुए एलोपैथी के बारे में एक विवादित बात कह दी उन्होंने कहा एलोपैथी उपचार से सिंथेटिक दवाओं से करोड़ों लोग मरते हैं। उन्होंने नशाखोरी के विरोध और अन्य बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता चलाने की बात भी कही।