सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर सेक्टर 1 में चल रही कथा के द्वादश दिवस की श्री शिवमहापुराण कथा में कथा व्यास महंत प्रदीप गोस्वामी महाराज ने शिव तत्व का सुंदर वर्णन किया महाराज श्री ने कहा कि शिव योग (पूजा, अर्चना ,वंदना) करने वाला व्यक्ति कभी भी अकाल मृत्यु को प्राप्त नहीं होता है भगवान शिव स्वयं मृत्युंजय विद्या के जनक हैं इसलिए वह अपने भक्तों को मृत्युजय मंत्र एवं जीवन से परिपूर्ण करते है।
शिव आराधना से व्यक्ति कभी भी समुंद्र रूपी संसार में कभी नहीं गिरता एवं पुनर्जीवन मरण से मुक्त हो जाता है ।महाराज श्री ने बताया कि आज पूरा विश्व दुनिया के जन्म एवं पालन के रहस्य को लेकर आश्चर्यचकित होकर खोज में लगा हुआ है किंतु समस्त सृष्टि का पालक,सर्जक एवं संहारक् शिव को ही स्वीकार करना चाहिए महाराज श्री द्वारा ज्योतिष यज्ञ एवं आरोग्य सुंदर वर्णन किया गया जो शिवपुराण में वर्णित है।अनेक प्रकार की जीवो की गति का वर्णन करते हुए महाराज श्री ने कहा यदि बुराई का फल बुराई है तो निश्चित ही भलाई का फल भलाई होगा जो जैसे कर्म करता है भगवान शिव उसको वैसा ही फल देते हैं अतः हमको चाहिए कि सदैव सत्य मार्ग पर चलते रहें एवं अच्छी नीति से जीवन यापन करते रहें ।कथा विराम दिवस पर सभी भक्तों को कथा की मंगल कामना देते हुए महाराज श्री ने सभी भक्तों एवं चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना की।सभी को आशीवच्रन देते हुए महाराज श्री ने सदधर्म एवं सदभावना युक्त कर्म करने की प्रेरणा दी। सभी श्रद्धालुओं ने महाराज श्री द्वारा दिए गए उपदेशों को पूर्णरूपेण पालन करने का संकल्प लिया।
कथा में मंदिर सचिव ब्रिजेश शर्मा और कथा के यजमान विनीत तिवारी पत्नि दीप्ती तिवारी पुत्र सानिध्य तिवारी,राकेश मालवीय,तेजप्रकाश,दिलीप गुप्ता, आदित्य गहलोत,दिनेश उपाध्याय,अनिल चौहान,विष्णु समाधिया,मान दाता,हरिनारायण त्रिपाठी,सुनील चौहान,होशियार सिंह,राम ललित गुप्ता,एल डी मेहता,मोहित तिवारी,अलका शर्मा,पुष्पा गुप्ता,नीलू त्रिपाठी,सबिता,नीरु गौतम,सुनीता चौहान,पूनम,संतोष चौहान,मंजू,रेनू,
मनसा मिश्रा,गीता बहुगुणा,विनीता, सरला,अंजू पंत,नीता सिंगल,राजकिशोरी मिश्रा,विभा गौतम,कुसुम गेरा,संगीता मेहतो,विनोद देवी,अनपूर्णा मिश्रा,उमा राणा,विनीता देव,भावना गहलोत,
सोनाली गहलोत,बबिता, कौशल्या,मिनाक्षी और अनेको श्रोतागण सम्मिलित हुए ।