शिव महापुराण कथा में कथा व्यास गोस्वामी जी ने सावन माह का महत्व बताते हुए कहा “मानवता की एकता का पर्व है सावन मास।”

धार्मिक हरिद्वार
Listen to this article

सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर सेक्टर 1 में चल रही ग्यारवे दिवस की शिव महापुराण कथा में कथा व्यास महंत श्री प्रदीप गोस्वामी जी महाराज जी ने सावन के चौथे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया की सम्पूर्ण मानवता की एकता का पर्व है सावन मास। महाराज श्री ने कथा में आने वाले श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ”वासुधैव कुटुंबकम” संस्कृति के उपासक होने के नाते हम सभी का प्रथम कर्तव्य है कि हम सबका भला सोचे । समाज के कल्याण से ही अपना कल्याण निहित है जिस प्रदेश एवं देश का समाज विकसित होता है वही प्रदेश देश प्रगति करता है संपूर्ण मानवता की एकता के पर्व के रूप मै मनाया जाता है सावन मास का महीना
ये पावन पर्व हमको राग, दे्व्ष, ईर्ष्या जैसे अवगुणों से दूर कर् प्रेम ,एकता, सौहार्द भाईचारे का संदेश देता है महाराज श्री ने कावड़ महिमा का भी उल्लेख करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा हमारे देश के सभी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव के प्रति अगाध प्रेम को दर्शाती है ।सभी शिव भगत कांवरियों को ससम्मान प्रणाम निवेदित करते हुए महाराज श्री ने कावड़ महिमा एवं शिव रात्रि का सुंदर वर्णन किया शिवरात्रि व्रत उद्यापन विधि का वर्णन करते हुए महाराज श्री ने कहा पूर्ण आस्था एवं प्रेम से किया हुआ व्रत ही सार्थक है भगवान शिव को अहंकार युक्त पूजन सामग्री इत्यादि बिल्कुल भी स्वीकार नहीं एवं प्रेम से दिया हुआ एक बेल का पत्र भी भगवान स्वीकार कर लेते हैं
कथा में मंदिर सचिव ब्रिजेश शर्मा और कथा के यजमान विनीत तिवारी पत्नि दीप्ती तिवारी पुत्र सानिध्य तिवारी,राकेश मालवीय,तेजप्रकाश,दिलीप गुप्ता, आदित्य गहलोत,दिनेश उपाध्याय,अनिल चौहान,विष्णु समाधिया, मानधाता, हरिनारायण त्रिपाठी,सुनील चौहान,होशियार सिंह,राम ललित गुप्ता,एल डी मेहता,मोहित तिवारी,अलका शर्मा,पुष्पा गुप्ता,नीलू त्रिपाठी,सबिता,नीरु गौतम,सुनीता चौहान,पूनम,संतोष चौहान,मंजू,रेनू,
मनसा मिश्रा,गीता बहुगुणा, विनीता,सरला,अंजू पंत,नीता सिंगल राजकिशोरी मिश्रा,विभा गौतम,कुसुम गेरा,संगीता मेहतो,विनोद देवी,अनपूर्णा मिश्रा,उमा राणा,विनीता देव,बबिता,कौशल्या,
मिनाक्षी और अनेको श्रोतागण सम्मिलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.