अगले दो दिन तक पूरे उत्तराखंड प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं, आज राज्य के मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार आज देहरादून,पौड़ी , बागेश्वर ,चमोली, नैनीताल में भारी वर्षा होने की संभावना है इन जिलों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार सहित प्रदेश के शेष जनपदों में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन आठ जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में बहु स्खलन की भी संभावना है। 2 दिन बाद मौसम कुछ सामान्य होगा।
