बहादराबाद थाना क्षेत्र में मकान गिरने से दो बच्चों की मृत्यु ,कई घायल, डी एम और एस एस पी ने घायलों का हाल जाना और दिए निर्देश।

आपदा दुर्घटना हरिद्वार
Listen to this article

कल हुई मूसलाधार बरसात में बुधवार की रात को बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भौरी डेरा शान्तरशाह में एक मकान गिरने से कई लोग दब गए। सूचना पर पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मकान के मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना में मकान के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि 09 लोग घायल हो गये। जिनको निजी वाहनों के जरिये उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को दिए बेहतर बेहतर इलाज के निर्देश. डीएम ने निर्देश दिए कि उपचार मे न हो किसी भी प्रकार की कमी.
गौरतलब है कि अति वृष्टि के कारण मकान की छत गिर जाने से आस मुहम्मद (आयु 10 वर्ष ) निवासी भौरी ढेरा तथा नगमा (आयु 8 वर्ष ) की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 06 घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को मैक्स हॉस्पिटल लंढोरा भेजा गया है. जिनका जिलाधिकारी व एसएसपी ने हाल चाल जाना और घायलों को पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है।एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बहादराबाद पुलिस को सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह बहादराबाद में मूसलाधार बरसात में एक मकान गिर गया है। मकान के मलबे में कुछ लोग दबे हुए है। सूचना पर बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 09 घायलों को भर्ती करते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया है। मृतक बच्चों की शिनाख्त आस मौहम्मद पुत्र मुजम्मिल उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह बहादराबाद हरिद्वार और नगमा पुत्री इल्फात उम्र 08 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार के तौर पर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.