गंगा किनारे भीड़ में परिवार बिछड़ गया 04 वर्ष का मासूम, दून पुलिस ने खोज निकाला उसके परिजनों को।

Dehradun Police कांवड़ यात्रा समस्या
Listen to this article

04 वर्ष के बिछडे मासूम को परिवार से मिलवाया दून पुलिस ने , अत्यधिक भीड के कारण अपने परिजनो से बिछड गया था मासूम, बच्चे को पाकर परिजन हुए गदगद, पुलिस को कहा थैंक्यू।

कल दिनांक 29 जुलाई को सांय के समय त्रिवेणी घाट के जल पुलिस कर्मचारियों को एक 4 वर्षीय बच्चा त्रिवेणी घाट परिसर में अकेला बैठकर रोता हुआ दिखा, बच्चा काफी घबराया हुआ था, जो सम्भवत: अत्यधिक भीड होने के कारण अपने परिजनो से बिछड गया था।
जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा प्रेमपूर्वक अपने साथ चौकी पर लाकर उससे नाम पता पूछा तो बच्चे द्वारा अपना नाम दक्ष तथा पिता का नाम पुनीत बताया। इसके अतिरिक्त बच्चा अपने विषय में कुछ और नहीं बता पाया।
दून पुलिस द्वारा बच्चे की फोटो को सर्कुलेट किया गया तथा आस-पास बच्चे के परिजनो को ढूंढने का लगातार प्रयास जारी रखा। कुछ समय पश्चात बच्चे के माता पिता जो स्वंय भी अपने बच्चे को खोजने का प्रयास कर रहे थे, को जानकारी प्राप्त हुई कि उनका बच्चा पुलिस के पास सुरक्षित है। जिस पर बच्चे के माता पिता त्रिवेणी घाट चौकी पर आये तथा अपने बच्चे को देख उससे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे। उनके द्वारा बताया गया कि जल भरने के दौरान उनका बच्चा भीड में कहीं गुम हो गया था,

चौकी प्रभारी द्वारा बच्चे को सकुशल परिवारजनों के सुपुर्द कर उन्हें भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही से बचने तथा अपने बच्चे व कीमती सामान की हिफाजत किये जाने हेतु सचेत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अल्प समय में खोये हुए बच्चे को उसके परिजनों से सकुशल मिलवाने की स्थानीय जनता तथा कावड यात्रा हेतु आये हुए श्रद्धालुओं द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। बच्चे को सकुशल वापस पाने पर बच्चे के परिजनो द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम:*
(1) उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल
(2) हे0कां0 चैतन्य त्यागी
(3) हे0कां0 हरीश गुसाईं
(4) गोताखोर विनोद सेमवाल
(5) हे0कां0 वीरेंद्र कुमार
(6) कांस्टेबल अनिल चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published.