जब कांवड़िया गंगाजी में बहने लगा तो जल पुलिस और SDRF ने बचाया ।

Police हरिद्वार

कल हरकीपौड़ी के पास कांगड़ा घाट पर गंगाजल भरने आए कांवरिया का पैर अचानक फिसल गया और वह गंगा में बहने लगा ।

घाटों पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने उसे बहता देखकर तुरंत रिस्पांस किया और जवान तेरकर उसके पास पहुंच गए इतने में एसडीआरएफ की वोट भी वहां आ गई और उसे बहते हुए कांवड़िए को बचाने में कामयाब हो गए। बचाया गया कांवड़िया
पवन कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 29 वर्ष पता कटमंडी गांव बोर थाना शिवाजीनगर कॉलोनी रोहतक हरियाणा का है। और कांवड़िए को जल पुलिस के गोताखोर विक्रांत व सनी कुमार एवं SDRF से शुभम व आसिफ अली द्वारा डूबने से बचाया गया। देखिए रेस्क्यू का वीडियो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.