आज हर की पौड़ी के पास, मेला कंट्रोल भवन के सामने मुख्य मार्ग पर एक बस गिर गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई, दुर्घटना में हुए घायलों को हरिद्वार पुलिस द्वारा स्थानीय दुकानदारों और राहगिराें की मदद सेअस्पताल पहुंचाया गया ।https://youtube.com/shorts/UvyV_qALvoA?si=EaRdh8WRn4NYaYGD
आज सांय करीब 05:30 बजे उ0प्र0 रोडवेज बस , जिसमें लगभग 38 से 40 सवारियां थीं, मेला कंट्रोल भवन के पास ऊंचा पुल हाईवे से दीनदयाल पार्किंग के एंट्री गेट पर अचानक अनियंत्रित होकर पलटकर ऊपर से नीचे गिर गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार, अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर तुरंत पहुंचते हुए एसएचओ शहर कोतवाली, सीपीयू हरिद्वार व प्रभारी चौकी रोड़ी बेलवाला द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर यात्रियों को विश्वास दिलाते हुए लगभग 31 घायल यात्रियों, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर है, को स्थानीय दुकानदारों व राह चलते लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस एवं चेतक द्वारा जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

एक अति गंभीर सुमन पत्नी महेंद्र को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। कई मामूली रूप से घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।हरिद्वार पुलिस द्वारा सभी संबंधितों को सूचित करने के साथ-साथ स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
