लोक निर्माण विभाग की लापरहवाही जनता पर भारी-सुनील सेठी।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है कि लोक निर्माण विभाग और एन एच आई की लापरहवाही से जनता चोटिल हो रही है। सुबह टूटी सड़कों से स्कूल जाने वाले बच्चे भी हो रहे चोटिल।कावड़ यात्रा से पूर्व शहर की अंदरुनी और हाईवे किनारे साइड पटरी पर गड्डे भरे जाए । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से लोक निर्माण विभाग मांग की है कि वो टूटी सड़कों की मरम्मत की स्वयं मॉनिटरिंग करे। सेठी ने कहा कि जगह जगह सड़को पर बड़े बड़े गड्डे है भीमगोड़ा, ललतारों पुल के पास, शंकराचार्य चौक, भूपतवाला पावन धाम, सर्वानंद घाट रोड़,भीमगोड़ा रोड,जल संस्थान द्वारा काटी गई रोड,अपर रोड एवं कुछ स्कूलों के सामने की रोड ऐसे स्थान है जहां सड़को पर रोड कटिंग या गड्ढे है हाईवे किनारे पटरी पर भी यही हाल है जो कावड़ यात्रा में परेशानी का कारण बनेंगे उन्हे तत्काल मरम्मत कर भरवाया जाए। सेठी ने बताया कि कुछ जगह जिसमें रानीपुर,ज्वालापुर ,चंद्राचार्य चौक के पास भी यही स्थिति है बड़े बड़े गड्डे हादसे को न्यौता दे रहे है राहगीर चोटिल हो रहे है बरसाती पानी भरने से गड्ढे दिखते नही जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है जिन्हे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए,क्योंकि बारिश में पानी भरने से गड्ढे न दिखने की वजह से गिरकर कोई भी व्यक्ति या कावड़िया चोटिल हो सकता है कावड़ यात्रा में भीड़ का दवाब बड़ने पर इन गड्ढों की वजह से परेशानी हो सकती है जिन्हे कावड़ यात्रा से पूर्व भरा जाए जिससे शिव भक्तों को संपूर्ण सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सके।मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,मुकेश अग्रवाल, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा,विनेश शर्मा, दीपक कुमार,सोनू चौधरी, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, नंद किशोर पांडे, राहुल शर्मा, धर्मपाल सिंह, एस के सैनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.