हरिद्वार में आज हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है तो कल और परसों मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार आज 11 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। बाकी हरिद्वार सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
कल 12 जुलाई के लिए हरिद्वार देहरादून पौड़ी टिहरी उधम सिंह नगर नैनीताल और चंपावत जिलों के लिए मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 04 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होगी ।