हरिद्वार की महिला चिकित्सकों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हरिद्वार
Listen to this article
जीवन की लाइफ लाइन वृक्षों का संरक्षण संवर्धन जरूरी-डा संध्या शर्मा
रविवार को शहर की गायनी सोसाइटी की महिला चिकित्सकों द्वारा गोविंदघाट पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान महिला चिकित्सकों ने आम, अमरूद, जामुन, पीपल और नीम आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ ऑब्स्ट्रक्टिव एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डा.संध्या शर्मा ने कहा कि पेड़ जीवन की लाइफ लाइन हैं। इनका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है। पेड़ मैत्री भाव से स्वच्छ और खुशहाल जीवन प्रदान करते हैं। पेड़ कार्बन ऑक्साइड का अवशोषण कर जीवनदायी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधारोपण के बाद उनका संरक्षण बहुत जरूरी है। सभी को इसके लिए जागरूक रहना चाहिए और पौधारोपण में समाज के सभी वर्ग के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ता है और पौधे वृ़क्ष बनकर पर्यावरण को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भेल अस्पताल की सीएमओ डा.शारदा स्वरूप, डा.दीपा शर्मा, डा.नीता मेहरा, डा.मनप्रीत कौर ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिए पेड़ अपरिहार्य हैं। पेड़ ऑक्सिजन, फल और वायु प्रदान करते हैं और पर्यावरण संतुलन में महत्त्वूर्ण योगदान देते हैं। डा.सोनू राउत, डा.सोनाली वशिष्ठ, डा.सीमा गुप्ता, डा.अदिति गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना करने के लिए पौधारोपण जरूरी है। डा.सरिता गुप्ता, डा.संगीता सिंघल, डा. अंतिमा सिंह, डा.रुचि गुप्ता ने कहा कि पेड़ तापमान को कम करने और अत्यधिक बाढ़ और प्रदूषण जैसे पर्यावरण के खतरों को कम करने में मदद करते है।
पौधारोपण में डा.संध्या शर्मा, डा.सुजाता प्रधान, डा.रुचि गुप्ता डा.मनप्रीत कौ डा.सीमा गुप्ता डा. संगीता सिंघल, डा.शारदा स्वरूप, डा.सोनाली वशिष्ठ, डा.दीपा शर्मा, डा.अंतिमा सिंह, डा.नीता मेहरा, डा.अदिति गुप्ता, डा.सोनू रावत, डा.पूर्णिमा शर्मा, डा. सरिता गुप्ता ने भाग लिया। भारत अग्रवाल, अंकित, ऋषभ ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.