हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार त्यौहार अमन भाईचारे का पैगाम देते हैं— नईम कुरैशी

धार्मिक पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार, 17 जून। उपनगरी ज्वालापुर में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मौलाना अब्दुल वाहिद ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कराई। ज्वालापुर के अलावा शहर और देहात की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की, खुशहाली एवं अमनो-चैन की दुआएं मांगी गयी। ईदगाह में नमाज अदा कराने के दौरान मौलाना अब्दुल वाहिद ने कहा कि प्रत्येक मजहब के लोग अपने अपने तौर तरीकों से त्योहारों को मनाते हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहार अमन भाईचारे का पैगाम देते हैं। प्यार मोहब्बत के साथ देश की एकता अखंडता बनाए रखें और मिलकर देश को मजबूती प्रदान करें। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी एवं सचिव नईम कुरैशी ने देश एवं प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि हजरत इब्राहिम के समर्पण एवं बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हजरत इब्राहिम अपने बेटे इस्माइल को भी खुदा की राह में कुर्बान करने से पीछे नहीं हटे और अपने रब की आजमाइश में खरे उतरे थे। हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि प्यार, मौहब्बत, भाईचारे मुल्क की तरक्की के लिए सभी को आगे आना चाहिए। एकता अखण्डता बनाए रखने में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का आभार भी जताया। हाजी रफी खान, छम्मा ठेकेदार, इसरार सलमानी ने कहा कि ईद उल अजहा पर्व पर रब का बंदा अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश करता है। कुर्बानी का बहुत बड़ा महत्व है। रिश्तेदारों, दोस्तों एवं गरीब असहाय निर्धन लोगों का विशेष ध्यान रखें। पर्व एकता भाईचारे सौहार्द का संदेश देते है। सोहेल अख्तर, मास्टर साजिद, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, शाहनवाज अब्बासी, रियाज अंसारी, जाफिर अंसारी हाजी इरफान अंसारी, हाजी रफी खान, हाजी युनूस मंसूरी, शमीम अब्बासी, जमील गौड, सुब्हान कुरैशी, इसरार सलमानी, रईस अब्बासी, अरशद ख्वाजा, शाहनवाज अंसारी, मुस्तफा ख्वाजा, सद्दीक गौड, अफजल ख्वाजा आदि ने भी सभी को ईद उल अजहा की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.