प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस,डी जी पी अभिनल कुमार ने बताया कि वह पत्रकार से कैसे पुलिस अधिकारी बने

Uncategorized
Listen to this article

पुलिस सेवा में आने से पहले मैं भी पत्रकार था डीजीपी अभिनव कुमार ।आज प्रेस क्लब हरिद्वार में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया।

मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिदेशकअभिनव कुमार ने कहा कि वह पुलिस में आने से पहले पत्रकार थे । इंडिया टुडे में उन्होंने पत्रकार के रूप में अपने अनुभव बताएं उन्होंने कहा कि वह पुलिस में होने के बावजूद पत्रकारों की जिम्मेदारियां को बखूबी समझते हैं । उन्होंने हरिद्वार में प्रशिक्ष यू पुलिस अधिकारी और एसपी की रूप में बताए गए समय को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किये।

प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शमशेर सिंह ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह भी अभिनव कुमार के समकालीन पत्रकार रहे हैं उन्होंने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को बताते हुए चिंता व्यक्ति की उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया और इस बात पर जोर दिया की पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा मिलनी चाहिए इस दौरान हरिद्वार के एसपी परमेंद्र सिंह डोबाल भी मंचासीन थे।कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व प्रेस क्लब में पहुंचने पर डी जीपी अभिनव कुमार को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया प्रेस क्लब में पदाधिकारी ने उन्हें और मुख्य वक्ता को बुके देकर स्वागत किया अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर और सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ पी एस चौहान एवं डॉ शिव शंकर जायसवाल ने संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक आदेश त्यागी और संजय आर्य ने अभिनंदन पत्र पढ़े । कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री प्रदीप जोशी ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने की ।इस अवसर पर हरिद्वार के तीन विश्वविद्यालयो गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के टॉपर्स सुनील कुमार कुमारी रश्मि और कुमारी प्रज्ञा कुशवाहाको हरिश्चंद्र भाटी, शोभा नाथ और रामस्वरूप फरलिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षो कौशल सिखोला गुलशन नैय्यर, बृजेन्द्र हर्ष, डॉ रजनीकांत शुक्ला ,दीपक नौटियाल अविक्षित रमन संजय रावल रामचंद्र कनौजिया राजेंद्र नाथ गोस्वामी सुनील दत्त पांडे संजय आर्य श्रवण झा आदि सहित धर्मेंद्र चौधरी, ललितेंद्र नाथ, अनिरुद्ध भाटी, रूपेश शर्मा राधिका नागरथ ,सुनील पाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार के डॉ हिमांशु द्विवेदी, मनोज खन्ना, प्रशांत शर्मा,सुभाष कपिल ठाकुर शैलेंद्र सिंह मुकेश वर्मा लव कुमार शर्मा ओम गौतम फक्कड़ महान शिव शंकर गिरी रत्नमानी डोभाल विवेक शर्मा अश्वनी कुमार अरोड़ा गुरप्रीत सिंह कालरा प्रतिभा वर्मा तनवीर अली महताब आलम नरेश दीवान शैली राधेश्याम विद्याकुल और गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान आदि सहित बड़ी संख्या में गण मान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.