महानगर व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त हरिद्वार से नालों की सफाई और कूड़ा निस्तारण और सुंदर शहर के लिए दिये ये सुझाव।

राजनीति समस्या हरिद्वार

स्वच्छ सुंदर हरिद्वार यही हमारा लक्ष्य और संकल्प – सुनील सेठी।नगर आयुक्त वरुण चौधरी द्वारा नगर मेला भवन में बुलाई व्यापार मंडलों की बैठक में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने विचार रखते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन सोंपा।

ज्ञापन में उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि नालों की सफाई तली तक करवाई जाए जिससे बरसाती पानी के समय समस्या न हो एवं अपर रोड पर कूड़ा निस्तारण की ट्रॉली का समय रात्रि और दोपहर के बीच का हो जिससे अपर रोड पर जाम की परेशानी कम हो सके। हो सके तो रात्रि में कूड़ा उठाया जाए एवं खड़खड़ी सूखी नदी से भीमगोड़ा तक देवपुरा से शिवमूर्ति, रानी पुर तक बीच में दुर्घटना को न्योता देती वाई फाई तारो के जंजाल हटाने की मांग करते हुए अन्वाश्यक बोर्ड डिस्प्ले हटाए जाए जो राहगीरों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है आवारा पशुओं पर कार्यवाही कर उन्हे पशु पालन विभाग में रखा जाए , जिला महामंत्री संजय त्रिवाल एवं तेज प्रकाश साहू ने बैठक में कहा कि अपर रोड मुख्य बाजारों पर नालों की सफाई रात्रि में की जाए और जल्दी से जल्दी निकला सिल्ट उठाया जाए जिससे व्यापारियों को परेशानी न हो साथ ही कूड़ा निस्तारण की गाड़ी रात्रि में और सुबह जल्दी बाजारों से कूड़ा निस्तारण करे। मोती बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष आशु वर्मा ने एवं श्रवण नाथ व्यापार मंडल से हिमांशु गुप्ता ने कहा कि भूरे के खोल की सफाई बरसाती पानी से पहले करवाई जाए सुलभ शौचालय पर शिकायत नंबर लिखवाए जाए जिससे यात्री असुविधा पर निगम अधिकारियों को सूचना कर सके। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने चार धाम यात्रा को देखते हुए सफाई व्यवस्था के लिए व्यापारियों से भी मांग की है कि खुले में कूड़ा न डाले सफाई व्यवस्था में सहयोग करे एवं अनावश्यक अतिक्रमण सड़को पर न करे जिससे यात्रा सीजन में कोई परेशानी न आए और व्यापारियों की मांगो पर निगम पूरी समुचित व्यवस्था करेगा जिससे किसी यात्री वा स्थानीय निवासी को परेशान न होना पड़े। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल,बड़ा बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, मोती बाजार महामंत्री राजेश खुराना,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, कनखल पहाड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,,अनिल कोरी, एस एन तिवारी, एस के सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चौधरी, उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता, भूदेव शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.