हरिद्वार पुलिस ने चुनाव से एक दिन पहले पोलिंग पार्टियों केलिए आए बड़ी संख्या में वाहनों के लिए और भी एच ई एल क्षेत्र में आने जाने के लिए ट्रेफिक प्लान जारी किया है।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु दिनांक 18.04.2024 पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान के समय यातायात रुट प्लान निम्नवत् रहेगा –
- स्वर्ण जयन्ती चौराहे पर बैरियर स्थापित किया जायेगा । स्वर्ण जयन्ती पार्क से केन्द्रीय विद्यालय होते हुये लुम्बानगर चौराहे तक नो एण्ट्री जोन रहेगा ।
- लक्सर एवं खानपुर क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की बसें (कुल 72 बसें) केन्द्रीय विद्यालय के सामने पार्क की जायेंगी ।
- हरिद्वार व हरिद्वार ग्रामीण पोलिंग पार्टी की बसें (कुल 80 बसे) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बाल भारती स्कूल की पार्किंग में पार्क की जायेंगी ।
- जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल ऑफिसर/सेक्टर ऑफिसर के छोटे वाहन (कुल 325 वाहन) बाल भारती स्कूल के प्रांगण में खड़े होगें ।
- भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, रूड़की, मंगलौर कुल 198 बसें पीठ बाजार के पीछे रामलीला ग्राउड सेक्टर 4 में पार्क की जायेंगी ।
- केन्द्रीय विद्यालय के पीछे, पी0एन0बी0 रानीपुर के सामने एवं बी0एच0ई0एल0 कुल 48 बसें पार्क की जायेंगी ।
- केन्द्रीय विद्यालय के पीछे से पी0एन0बी0 से पीठ बाजार मैदान तक जाने वाला मार्ग पोलिंग पार्टियों के पैदल आवागमन हेतु रहेगा
- एस0ओ0जी0 चौराहे से त्रिशूल गेस्ट निधनहाउस/स्टेडियम की ओर जाने वाला यातायात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे वाली सड़क से लुम्बानगर चौराहे की ओर जायेगा ।
- त्रिशूल गेस्ट हाउस /स्टेडियम की ओर से शिवालिक नगर जाने वाला यातायात लुम्बानगर चौराहे से दाहिनें मुड़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे से होकर एस0ओ0जी0 चौराहे की ओर जायेगा ।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बाल भारती स्कूल में के प्रांगण में खड़ी बसें एवं छोटे वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे वाली सड़क से जायेंगे ।
- रामलीला ग्राउण्ड सेक्टर 04 में खड़ी बसों का निकासी एस0ओ0जी0 चौराहा सेक्टर 03 की तरफ रहेगा ।
- पोलिंग पार्टियों में जाने वाले समस्त पुलिसकर्मीयों एवं अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारीगण के प्राइवेट वाहनों की पार्किंग पीठ बाजार में की जायेगी ।
- समस्त पुलिस बल निर्धारित पार्किंग में ही अपनी पोलिंग पार्टीयों के साथ बसों पर सवार होगा ।
- मतदान के पश्चात दिनांक 19.04.2024 को पोलिंग
पार्टियों
के वाहनों की वापसी उसी निर्धारित मार्ग से होगी जिस मार्ग से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी ।
यातायात व्यवस्था के लिए निम्नलिखित स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे-
- स्वर्ण जयन्ती चौराहे पर
- एस0ओ0जी0 चौराहे पर
- स्वास्थ्य केन्द्र के उत्तरी छोर पर
- के0वी0 पीछे वाली सड़क के प्रारम्भ में
- के0वी0 के उत्तरी छोर पर
- बाल भारती के दक्षिणी छोर पर
- कम्युनिटी सेन्टर के पास
- पीठ बाजार मैदान के निकास द्वार पर
- लुम्बानगर चौराहे के गोल चक्कर पर