चुनाव आयोग द्वारा हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी जमील व एक निर्दलीय के प्रचार वाहन की अनुमति छीन ली गई ।

प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

जब लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर है तो वहीं चुनाव आयोग द्वारा हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी जमील व एक अन्य के प्रचार वाहन की अनुमति छीन ली गई है, व्यय प्रेक्षक ने तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया था। इसी का जवाब न देना बसपा प्रत्याशी जमील अहमद समेत एक अन्य को भारी पड़ गया।

व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने खर्च का ब्योरा न देने पर बसपा प्रत्याशी जमील अहमद समेत एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हुसैन के प्रचार वाहन की अनुमति को छीन लिया।

वहीं, एक पवन कश्यप निर्दलीय को नोटिस भेज तीन दिन में जवाब मांगा है, वरिष्ठ आईआरएस स्वाति शिवम जो व्यय प्रेक्षक के रूप में जिले की लोकसभा चुनाव के दौरान व्यय पर निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने भेजी गई है। बीते दिनों व्यय प्रेक्षक ने तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया था।

इसी का जवाब न देना बसपा प्रत्याशी जमील अहमद समेत एक अन्य को भारी पड़ गया। वहीं एक अन्य निर्दलीय को उन्होंने तीन दिन का समय दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.