सोमवती अमावस्या पर पावन धाम में श्रीमद्भागवत कथा के साथ भंडारे का आयोजन।

धार्मिक हरिद्वार
Listen to this article

पावन धाम आश्रम में सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। आश्रम द्वारा इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया का रहा है।
कथा व्यास पंडित भगवत प्रसाद तिवारी ने भागवत के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए भगवान के विभिन्न अवतारों की व्याख्या की।
संस्था अध्यक्ष सुनील गर्ग व महामंत्री अंशुल श्री कुंज ने बताया कि संस्था के प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिकोत्सव में भागवत कथामृत के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान देश भर से संस्था से जुड़े श्रद्धालु पावन धाम में पधार रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ये आयोजन प्रतिवर्ष की भाँति बैसाखी पर्व तक चलेगा।
संस्था द्वारा सोमवती अमावस्या के अवसर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग, महामंत्री अंशुल श्री कुंज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र सूद, डॉ भरत अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, योगेश गर्ग, मनविंदर सग्गू, सुनीता रानी, निधि श्री कुंज, अविनाश खोसला, सुखनन्दन गर्ग, दीक्षा पांडेय, प्रकाश जोशी, पूजा शर्मा, दिनेश भोला, हरिकिशन वर्मा, अखिलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.