हरिद्वार पुलिस ने  एक अधेड़ की बच्ची को कंधे पर बैठाकर ले जाते तस्वीर और विडियो जारी कर जानकारी देने की अपील की।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार के हरकीपैड़ी से लापता तीन साल की मासूम का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने वीडियो जारी कर सभी से बच्ची के बारे में किसी भी लाभप्रद जानकारी को साझा करने की अपील की है। अभी तक की जांच में एक अधेड़ बच्ची को कंधे पर बैठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश के मंडी थाना संभल, जिला संभल निवासी महेंद्र (पुत्र यादराम) अपने परिवार के साथ हरिद्वार आए थे। उनके साथ में तीन वर्षीय पुत्री ज्योति उर्फ किरन भी थी। बुधवार को नाई घाट के पास स्नान करते समय ज्योति अचानक गायब हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पिता महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।

एलआईयू और पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपित की तलाश में जुटी हैं। एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी डेरा डाले है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि टीमें जांच में जुटी हैं। जल्द ही बच्ची को ढूंढ कर आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि बच्ची नाई घाट से पहले अकेले करीब 500 मीटर जाती है.वहां संद‍िग्ध व्यक्त‍ि ने उसे उठाया और लेकर चला गया.उसकी फुटेज पुलिस को पास के मुजफ्फर नगर जिले के बस स्टेशन से भी मिली है. बच्ची के पिता मजदूर और मां गृहणी है.परिवार अपने सबसे छोटे बेटे का मुंडन कराने को ही हरिद्वार पहुंचा था.यहां से बच्ची के लापता होने के बाद से परिवार बुरी तरह परेशान है।
वहीं बच्ची को फुटेज में अनजान की गोद में देख माता-पिता का और भी बुरा हाल है. वो जगह-जगह फुटेज दिखा बच्ची तलाश रहे हैं. पुलिस ने संद‍िग्ध व्यक्त‍ि की ढूंढ को देश भर में अपना नेटवर्क सक्र‍िय किया है.
पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को कभी गोद में तो कभी कंधे पर बैठाकर ले जा रहा संद‍िग्ध व्यक्त‍ि का चेहरा साफ दिख रहा है.संद‍िग्ध ने पहले बच्ची अपनी गोद में उठाई और फिर थोड़ी देर बाद उसे कंधे में बैठाकर ले गया.
हरिद्वार पुलिस कोतवाली नगर थाने में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने बच्ची या उक्त व्यक्त‍ि के बारे में सूचित करने वाले को उच‍ित इनाम की घोषणा भी की है.बच्ची की उम्र तीन साल और रंग गेहुआ है. कद करीब दो फुट और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है. बच्ची ने नीले गुलाबी रंग की टी-शर्ट और गुलाबी रंग का पैजामा पहना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.