पी डब्लू डी का कमाल बहते पानी में चिनाई कर नाली बनाने का किया प्रयास।

समस्या हरिद्वार
Listen to this article

PWD विभाग द्वारा सेक्टर 2 बैरियर से रेलवे स्टेशन ज्वालापुर की ओर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है

https://youtube.com/shorts/5KGs9xqAl8s?si=CcuJaP5FQA9gwSUN

लेकिन इसके लिए पहले तो नाले की सफाई होनी चाहिए और नाले का पानी रोककर उसके बाद चिनाई का कार्य होना चाहिए लेकिन चलते पानी में ही नाम के लिए चिनाई कर के काम को जबरदस्ती किया जा रहा है, कोई देखने वाला नही है विभागीय अधिकारी चुप्पी साधकर सब कुछ गलत होता देख रहे है, इससे PWD विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठता है।
इस तरह के कार्यों से ही बरसात के समय नाले में नाले की दीवार या उस पर रखा स्लैब गिरने से नाला जाम होने पर आस पास की कॉलोनी और बाजारों में पानी भर जाता है और लोगो को आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.