प्रदेश के उपनल कर्मियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने मानदेय में वृद्धि की। देखें शासनादेश।

उत्तराखंड प्रशासन

प्रदेश के उपनल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने की मांग पूरी कर दी गई है। ज्ञात रहे कि मानदेय बढ़ाने के लिए उपनल कर्मियों ने कार्यबहिष्कार भी किया था सरकार द्वारा वित्त विभाग से इसकी मंजूरी मिलने के बाद मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश आज सोमवार को जारी कर दिया गया है।
दीपेन्द्र कुमार चौधरी, सचिव उत्तराखण्ड शासन
द्वारा
1) समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / (ii) सचिव/प्रभारी सचिव, उत्तराखण्ड शासन । मण्डलायुक्त, गढवाल / कुमाऊँ मण्डल, उत्तराखण्ड ।
(mm) समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड
(V) प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० (उपनल), देहरादून।
(iv) समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष, उत्तराखण्ड ।
को प्रेषित पत्र में
सैनिक कल्याण विभाग को कहा गया है –
विषय : उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० (उपनल) के माध्यम से प्रायोजित समस्त कार्मिकों के नियत मानदेय का पुनरीक्षण के संबंध में। महोदय,

कृपया शासनादेश संख्या-323/XVII-3/13-09(17)/2004, दिनांक 12 जून, 2013 एवं तत्क्रम में निर्गत शासनादेश संख्या-500/XVII-5/2018-09(17)/2004-TC-1 दिनांक 10 मई, 2018 एवं शासनादेश संख्या-735/ XVII-5/2020-09(17)/2004-TC-1, दिनांक 21 अगस्त, 2020 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिनके द्वारा उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० ‘उपनल’ के माध्यम से प्रायोजित समस्त कार्मिकों का नियत मानदेय का पुनरीक्षण एवं सेवा शर्तें निर्धारित की गई थी। इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त लिए गए निर्णयानुसार उपनल द्वारा प्रायोजित समस्त कार्मिकों को मानदेय (Basic Wages) तत्काल प्रभाव से निम्नवत् निर्धारित किये जाने का मुझे निदेश हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.