मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने मिलकर ट्रेन को धक्का लगाया, वजह जानेंगे तो गदगद हो जाएंगे।

दुर्घटना राष्ट्रीय समस्या
Listen to this article

आपने कार और बस को धक्का लगाते तो कई बार देखा होगा, लेकिन ट्रेन को धक्का लगाते हुए शायद कभी देखा हो अगर नहीं देखा है, तो अब यह विडियो देख लीजिए

https://youtube.com/shorts/p0Dq5Nj1DXo?si=0lD9qlrrZdMkDywU

. अब बताते हैं आखिर माजरा क्या है? फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. वीडियो में भीड़ को एकजुट होकर मुंबई की एक लोकल ट्रेन को धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जब आप ऐसा करने के पीछे की उनकी वजह जानेंगे, तो आप  मुंबई वासियों की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
यह वीडियो मंबई के वाशी स्टेशन का है, जहां यात्रियों ने ट्रेन के पहिये के नीचे आए एक युवक को बचाने के लिए ट्रेन को ही धक्का लगाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन चढ़ते समय फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया था. जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ मानवता का परिचय देते एकजुट हुई, फिर युवक को बचाने के लिए ट्रेन को एक तरफ से धकेलना लगी। इस अनोखे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.पता चला है कि रेलवे ने भी इस घटना की पुष्टि की है. रेलवे क्लोज सर्किट टीवी फुटेज से पता चला है कि युवक दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पटरी को कूदकर पार करने की कोशिश करक रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गय ।रेलवे ने यात्रियों ने यात्रियों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए फुटओवर ब्रिज और अंडरपास का इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.