शहीद की शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, उत्तराखंड के दोनों सपूतों को मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सहित हजारों ने दी अंतिम विदाई ।

उत्तराखंड राष्ट्रीय सम्मान
Listen to this article


जम्मू-कश्मीर में आंतकी हमले में हुए शहीदों गौतम कुमार और विरेन्द्र सिंह को  मुख्यमंत्री  और विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के राजौरी पूंछ सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद हुए जनपद पौड़ी के कोटद्वार में शिवपुर निवासी वीर शहीद गौतम कुमार के पार्थिव शरीर को आज कोटद्वार स्थित उनके आवास पर लाया गया। विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार शिवपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर वीर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और वीर शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर जम्मू कश्मीर में माँ भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार और चमोली के वीरेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले हमारे इन शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार हर पल सैनिक परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद गौतम कुमार और वीरेन्द्र सिंह के परिजनों से बात कर ढांढस बंधाया। दिवंगत आत्माओं की शांति और दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए हमारे जवानों द्वारा दिया गया बलिदान सदैव हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। शहीद गौतम के सम्मान में आज कोटद्वार का बाजार पूरी तरह बन्द रहा। शहीद गौतम की शवयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। गाड़ीघाट स्थित मुक्तिधाम में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुक्तिधाम में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं तथा गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेन्टर कमान्डेंट ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की जम्मू कश्मीर में मां भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तराखण्ड के वीर कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार हमेशा देश को याद रहेंगे। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा की राष्ट्र रक्षा हेतु गौतम कुमार द्वारा दिया गया बलिदान सदैव हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।


राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.