18 अगस्त को मनाया जाएगा इस वर्ष सद्भावना दिवस ।भारत सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाए जाने वाला सद्भावना दिवस इस वर्ष 18 अगस्त को मनाया जाएगा उस क्र्ममें जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है की 20 अगस्त को रविवार का अवकाश होने के कारण इस वर्ष सद्भावना दिवस 18 अगस्त को मनाया जाएगा सरकारी कार्यालय/ संस्थानों आदि में सद्भावना की शपथ दिलाई जाती है 18 अगस्त को यह कार्यक्रम दिन में 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा ।ज्ञात रहे 20 अगस्त भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन है उनके जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्भावना दिवस पर ली जाने वाली प्रतिज्ञा इस प्रकार है।
“मैं ये पूरी गंभीर प्रतिज्ञा लेता हूँ कि मैं जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा को बिना ध्यान दिये भारत के सभी लोगों के भावनात्मक एकात्मकता और सद्भावना के लिये कार्य करुँगा। और मैं कसम खाता हूँ कि बिना हिंसा के संवैधानिक साधनों और बातचीत के द्वारा एक-दूसरे के बीच की दूरीयों को अवश्य खत्म कर दूँगा।”
