दिव्यांग मतदाता जागरुकता अभियान” एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित ।

प्रशासन समस्या हरिद्वार
Listen to this article

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के क्रम में शत-प्रतिशत मतदान हेतु दिव्यागंजनों एवं अन्य जन समूह को प्रेरित किया गया और शपथ दिलायी गयी।समाज कल्याण विभाग एंव जिला प्रशासन द्वारा “दिव्यांग मतदाता जागरुकता अभियान” एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा चुनाव हेतु शतप्रतिशत मतदान के लिए जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणी के 35 दिव्यांगों सहित लगभग 100 से अधिक जनसमूह द्वारा प्रतिभाग किया गया। निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार के अधिकारी/कार्मिकों द्वारा दिव्यांगजनों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन/मतदान का प्रयोग किये जाने हेतु दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी।
जागरूकता कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के क्रम में शत-प्रतिशत मतदान हेतु उपस्थित दिव्यागंजनों एवं अन्य जन समूह को मतदान हेतु प्रेरित/जागरुक किया गया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित वेदप्रकाश, जिला विकास अधिकारी द्वारा मतदान हेतु उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र हरिद्वार, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था अभिप्रेरणा फाउण्डेशन से दीपंश प्रसाद, हैप्पी फैमली हेल्थ केयर, रूडकी से डा0 राजीव कुमार, स्वीप आइकान रमेश भटेजा व वैशाली शर्मा एवं जनपद के दिव्यांग मतदाता आइकन मनोज कुमार, स्वीप जिला समन्वयक/जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, स्वीप प्रभारी हरिद्वार, अम्बरीश चैहान, अरूणेश पैन्यूली सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप प्रकोष्ठ व अन्य सदस्य तथा समाज कल्याण विभाग से नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता/जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर.मलेठा, प्रभारी अधिकारी दिव्यांग मतदाता/सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालनी बलोदी, सिद्धार्थ रावत सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
टी.आर.मलेठा ने कहा “कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत मतदान हेतु सरकार द्वारा दिव्यागजनों के लिए मतदान को सुगम बनाये जाने हेतु जितनी भी सुविधायें दी जा रही है। उनका अधिकारिक लाभ दिव्यांगों को दिये जाने का प्रयास किया जायेगा। “

Leave a Reply

Your email address will not be published.