ओम प्रकाश जमदग्नि बने एस एम जे एन कालेज के पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष ,अरविन्द शर्मा एडवोकेट महामंत्री, खेल कूद में भी कालेज के छात्रों ने झंडे गाड़े।

खेल राजनीति शिक्षा हरिद्वार

पूर्व छात्र ओम प्रकाश जमदग्नि अध्यक्ष एवं अरविन्द शर्मा एडवोकेट महामन्त्री
पूर्व छात्र ही कालेज के दर्पण का कार्य करते हैं : श्रीमंहत रविन्द्र पुरी

खो-खो प्रतियोगिता में छात्राओं ने जीता गोल्ड
200 मीटर दौड़ में आलोक को मिला गोल्ड


स्थानीय एस एम जे एन पी जी कालेज के पूर्व छात्र ओम प्रकाश जमदग्नि अध्यक्ष एवं अरविन्द शर्मा एडवोकेट महामन्त्री मनोनीत होने पर कालेज प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज से आज पचांयती अखाड़ा श्री निरंजनी में पूर्व छात्रों की कार्यकारिणी ने आशीर्वाद प्राप्त किया
आशीर्वाद प्राप्त करने वाले सदस्यों में डा अतुल मगन उपाध्यक्ष, प्रमोद शर्मा उपाध्यक्ष, उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट उपाध्यक्ष एवं विधिक महामंत्री, मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, डॉ अजय पाठक प्रचार महामंत्री, मेहताब आलम महामंत्री सांस्कृतिक क्रिया कलाप, नीरज गुप्ता एडवोकेट सह सचिव, विजय भंडारी प्रचार सहसचिव , अतुल जिन्दल सी ए अंकेक्षक, डॉ शिव कुमार चौहान समन्वयक, डॉ राजीव शर्मा सहकोषाध्यक्ष, मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी ने पूर्व छात्र -छात्राओं को कहा कि किसी भी कालेज की पहचान उनके पूर्व छात्रों से होती है
पूर्व छात्र ही कालेज के दर्पण का कार्य करते हैं तथा समाज तथा देश को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं। उनके अच्छे क्रिया कलापों से ही संस्था की छवि निखरती है।
इस अवसर पर अध्यक्ष ओम् प्रकाश जमदग्नि ने अपनी टीम की ओर से महाराज श्री का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि इस वर्ष 24 दिसम्बर को होने वाला मिलन की उमंग 2.0 पूर्व छात्रों का अधिवेशन अभूतपूर्व होगा।
संरक्षक मंडल में श्रीमहंत रविन्द्र पुरी , प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा, प्राचार्य, श्री अनिल पुनेठा, आईएएस, श्री राम भरत पतंजलि, डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा अरूण, डॉ सन्तोष चौहान , जगदीश लाल पाहवा को सम्मिलित किया गया है।

पूर्व छात्र समिति में विशेष कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्यतः आदेश त्यागी, सुनील दत्त पान्डेय, नीरज कुमार कुमार, अजय कुमार कुमार, नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा , अविनाश पौधार सी ए, डॉ मनोज सोही, डॉ सुगंधा वर्मा, अरविंद श्री वास्तव एडवोकेट, रमन सैनी एडवोकेट, राजेन्द्र भारद्वाज, फुरकान अली एडवोकेट, मनोज गुप्ता (बबब्ल), संदीप अग्रवाल, आशीष मेहता , अरविन्द चंचल, ललितेन्द्र नाथ , अश्वनी कपूर, राजेश शर्मा को मनोनीत किया गया।
कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा एवं डॉ संजय माहेश्वरी ने सभी मनोनीत सदस्यों को अपनी बधाई दी।
डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि पूर्व छात्रों के अनुभव का लाभ कालेज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।


आत्म अनुशासन है खेलों में सफलता का आधार: श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

उत्तराखंड शासन द्वारा स्पोटर्स स्टेडियम, रोशनाबाद हरिद्वार में हुए खेल महाकुम्भ-2023 में एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर, महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता छात्रा वर्ग टीम में नंदिनी सेठ, उर्वशी, जया, पूजा, प्रिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। प्रो. तोमर ने बताया कि महाविद्यालय के समस्त विजयी व प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं को काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कहा कि खेलों में तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता तभी अर्जित की जा सकती है जबकि जीवन में आत्म अनुशासन हो। श्री महन्त ने कहा कि खेलों में खेल भावना से भाग लेना ही प्राथमिक है जबकि जीतना द्वितीयक हैै तथा प्रबन्ध समिति भी इस बात के लिए कटिबद्ध है कि महाविद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतिभाओं को निखारा जाये। श्रीमहन्त ने समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने समस्त विजयी एवं समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्रा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की तथा मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल व खेलकूद कोच मनोज मलिक को धन्यवाद प्रेषित किया।
सह खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि खो-खो छात्र वर्ग प्रतियोगिता में सिद्धार्थ पंत, प्रियांशु, विपिन पंवार, ओजस, शशांक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल प्राप्त किया। 4×400 रिले दौड़ छात्रा वर्ग में मोनिका, नेहा, पलक, प्रीति ने की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4×400 रिले दौड़ छात्र वर्ग तथा 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में आलोक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में नीरज कुमार ने प्रथम, शाॅटपुट छात्रा वर्ग में नंदिनी सेठ ने कांस्य पदक, हाईजम्प छात्र वर्ग में आलोक ने सिल्वर मैडल, डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में प्रीति ने गोल्ड व जया ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर छात्रा वर्ग में नेहा ने प्रथम स्थान, पूजा ने द्वितीय स्थान व प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.