घनश्याम भवन में महंत किशन दास जी महाराज द्वारा भव्य अन्नकूट का का कार्यक्रम आयोजित, भगवान श्रीकृष्ण को लगाए गए 56 भोग।

Uncategorized
Listen to this article

आज घनश्याम भवन भोपत वाला हरिद्वार में महंत किशन दास जी महाराज द्वारा भव्य अन्नकूट का का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें भगवान श्री कृष्णा को 56 भोग लगाए गए ।मं किशन दास ने कहा कि अन्नकट का पहला भोग भगवान श्रीकृष्ण को लगता है उनकी कृपा सेअन्नकूट पर्व मनाने से मनुष्य को लंबी आयु तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है साथ ही दारिद्रय का नाश होकर मनुष्य जीवनपर्यंत सुखी और समृद्ध रहता है।। इस अवसर पर घनश्याम भवन के सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया इस अवसर पर विशेष रूप से श्री प्राचीन राम मंदिर के मं रामदास जी महाराज ,महंत दुर्गादास जी महाराज, ऋषिकेश हनुमान मंदिर के मं०महामंडलेश्वर रामेश्वर दास जी महाराज, मं०श्याम दास जी महाराज, राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट एवं पंडा अंबरीश कुमार गिरीश चंद्र त्रिपाठी आदि हरिद्वार के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.