आठवीं राज्य सीनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में रनर अप रही हरिद्वार की टीम का जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जोर दार स्वागत किया।

खेल हरिद्वार

देहरादून के परेड ग्राउंड में दो दिवसीय आठवीं राज्य सीनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग में बास्केटबाल के मुकाबले खेले गए। प्रदेश भर से 25 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में 16 एवं महिला वर्ग में नौ टीमें शामिल रही। टीमों ने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। जिसके बाद रविवार को बास्केटबाल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले हुए। परेड ग्राउंड स्थित बास्केटबाल कोट में जिला बास्केटबाल एसोसिएशन देहरादून की ओर से दो दिवसीय आठवीं राज्य बास्केटबाल चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबले में पहुंचे हरिद्वार और देहरादून की टीम में महा मुकाबला हुआ, इसके बाद फाइनल स्कोर देहरादून 55 और हरिद्वार 53 पर रहा। इसके बाद फाइनल मुकाबला देहरादून ने जीता और रनर अप हरिद्वार की टीम ने अपने नाम किया। पहली बार रनअप बनकर पहुंचे खिलाड़ियों का हरिद्वार में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने कहा कि हरिद्वार की टीम ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया और बहुत जबरदस्त कांटे की टक्कर दी। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नय्यर ने खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बास्केटबॉल हरिद्वार में अपनी एक पहचान बना रहा है।
इस अवसर पर स्वागत करने वाले लोगों में टीम के कोच आलोक चौधरी, योगेश शर्मा, इंद्र गौड़, लक्ष्य कुमार, शिवम आहूजा, मनोरम, अविनाश झा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *