पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा कला में आज कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन करते हुए डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया की सही करियर का चुनाव बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता
प्रोफेसर सौरव सोम , अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, भोपाल, श्री विनोद कुमार यादव, प्रधानाचार्य, डॉ दीपक दीक्षित, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन हरिद्वार, श्री कृष्ण कुमार, श्रीमती सुषमा, श्रीमती गीता एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ संतोष कुमार चमोला ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया ।अपने उद्बोधन में प्रोफेसर सौरव सोम ने बताया सफल भविष्य के लिए जरूरी है कुशल समय प्रबंधन। अतः हमें सबसे पहले इस बात का निर्धारण करना होगा कि भविष्य में क्या करना चाहते हैं अर्थात हमारा लक्ष्य क्या है। भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने के उपरांत हमें उसके लिए कुशल समय प्रबंधन करना होगा तथा उसकी एक विस्तृत कार्य योजना का निर्माण करना होगा।वर्तमान परिवेश में नए-नए करियर के स्वरूप उभर रहे हैं।



