प्रथम बार आयोजित जनपद स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन।

शिक्षा हरिद्वार

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रुड़की में आज पहले जनपद स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गयाI शिक्षा विभाग, उत्तराखंड की एक अभिनव पहल के अंतर्गत समग्र शिक्षा एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखंड की संयुक्त तत्वावधान में नवाचार कार्यक्रम के रूप में प्रथम बार सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैI कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  वीरेंद्र जाती,  विधायक झबरेड़ा,  दीपक रामचंद्र सेट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रुड़की, अभिषेक शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की,  मनोज किशोर बहुगुणा सदस्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड, श्री कैलाश डंगवाल प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की, डॉ अशोक सैनी, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, रुड़की, भूपेंद्र सिंह कार्यक्रम प्रभारी एवं डॉ संतोष कुमार चमोला जिला सामाजिक विज्ञान समन्वयक ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गयाI तत्पश्चात डीएलएड प्रशिक्षु ने सरस्वती वंदना के माध्यम से मां सरस्वती का वंदन एवं नमन किया। इसके पश्चात आयोजन समिति जनपद स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के सम्मानित सदस्यों द्वारा आदरणीय मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं आगन्तुक गणमान्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा शाल उड़ा कर स्वागत और सम्मान किया गयाI तत्पश्चात सभी मार्गदर्शक शिक्षकों, निर्णायकों एवं अन्य अतिथियों को बैज अलंकृत कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। तदुपरांत मूलराज कन्या इंटर कॉलेज रुड़की की छात्राओं द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत गान के माध्यम से हार्दिक अभिनंदन किया गयाI तत्पश्चात जिला सामाजिक विज्ञान समन्वयक डॉ संतोष कुमार चमोला ने सामाजिक विज्ञान महोत्सव के बारे में अवगत कराते हुए बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित प्रावधानों के अनुसार शिक्षा प्रणाली का उद्देश्य अच्छे मनुष्य का विकास करना है जो विचारों और कार्य करने में सक्षम हो और जिसमें सहानुभूति, साहस और लचीलापन, वैज्ञानिक स्वभाव और रचनात्मक कल्पना का भाव हो तथा अच्छे नैतिक विश्वास और मूल्य विद्यमान हों । सामाजिक विज्ञान महोत्सव के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर सामाजिक विज्ञान विषय की उपादेयता तथा उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैI कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्तरों जैसे विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, विकासखंड स्तर, जनपद स्तर तथा प्रदेश स्तर पर सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया ।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुलाब शाहपीर की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम को सुशोभित कियाI तदुपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रुड़की में कार्यक्रम के प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर तीन प्रमुख विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है तथा इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा । मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया किस प्रकार के अभिनव प्रयास शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जरूरी है और हमें ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेना चाहिए तथा छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में आयोजित इस कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियों मार्गदर्शक शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूंI विशिष्ट अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बताया की सामाजिक विज्ञान न केवल एक विषय है बल्कि इसके माध्यम से एक स्वस्थ नागरिक का निर्माण होता है अतः सामाजिक विज्ञान न केवल एक विषय बल्कि मानव समाज का व्यवस्थित और वैज्ञानिक अध्ययन है जिसमें अतीत और वर्तमान में मानव समाज संस्कृति विचारों रचनाओं विकास कार्यों का गुणात्मक अध्ययन सम्मिलित है इस विषय का ज्ञान बच्चों को विश्व समाज देश और समुदाय को समझने में मदद करता है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखंड से पधारे विशिष्ट अतिथि श्री मनोज किशोर बहुगुणा सदस्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ, उत्तराखंड ने बताया की सामाजिक विज्ञान विषय की प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।अतः कक्षा शिक्षण में इस विषय को रोचक बनाया जाना नितांत जरूरी हैI इसी परिपेक्ष में विभिन्न स्तरों पर सामाजिक विज्ञान महोत्सव विषय को रोचक और महत्वपूर्ण बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा हैI इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक विज्ञान विषय में एक रोचक संवेदनशील और प्रगति दायक वातावरण तैयार करना हैI विशिष्ट तिथि श्री अभिषेक शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी, रुड़की ने बताया कि सामाजिक विज्ञान महोत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आलोचनात्मक चिंतन, संप्रेषण और सहयोग जैसी 21वीं सदी के प्रमुख कौशलों का विकास किया किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ संतोष कुमार चमोला, जिला समन्वयक सामाजिक विज्ञान ने बताया की विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड की इस अभिनव पहल के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं ने इस महोत्सव में प्रतिभाग कियाI सामाजिक विज्ञान महोत्सव 2025 की थीम सतत पोषणीय विकास सुदृढ़ और समृद्ध भविष्य का आधार जागरूक बालमन एक उत्तरदायी समाज के अंतर्गत इस महोत्सव का आयोजन किया गयाI जिसमें क्रमशः मॉडल मूल्यांकन चल अथवा अचल प्रदर्शनी प्रतियोगिता, दूसरा भाषण प्रतियोगिता तीसरा सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI जिसमें विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी शामिल हों रहे हैं । सामाजिक विज्ञान महोत्सव के माध्यम से छात्र-छात्राओं में नेतृत्व सहयोग की भावना का विकास होगा इसके साथ ही विद्यार्थियों में स्थानीय और वैश्विक मुद्दों पर सामाजिक पर्यावरणीय आर्थिक समस्याओं को समझने और सोने की योग्यता विकसित होगी इसके अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण मॉडल निर्माण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास होगा इसके साथ ही विद्यार्थियों में राष्ट्रीय और स्थानीय संदर्भों के अंतर्गत भारतीय संविधान लोकतंत्र सतत विकास जलवायु परिवर्तन सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति संवेदनशीलता विकसित होगीI जनपद स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :
1. मॉडल मूल्यांकन चल अथवा अचल प्रदर्शनी प्रतियोगिता मैं कुमारी आफरीन कक्षा 7 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुलाब शाह पीर ने प्रथम स्थान आर्यन कक्षा 8 राज्य के उत्तर प्राथमिक विद्यालय रोहिलाकी दयालपुर ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी करुणा कक्षा 6 राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कला लक्सर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2. भाषण प्रतियोगिता मैं कुमारी आराधना कक्षा 6 पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर ने प्रथम स्थान कुमारी जया कक्षा 6 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुलाब शाह पीर ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी फातिमा परवीन कक्षा 7 राजकीय स्टार प्राथमिक विद्यालय मानक मजरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3. सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान अर्णव सैनी कक्षा 8 पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की तथा द्वितीय स्थान कामाक्षी कक्षा 8 राजकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल तथा तृतीय स्थान प्रिंस धीमन कक्षा 8 राज्य के उत्तर माध्यमिक विद्यालय लिबरहेडी ने प्राप्त किया।
डॉ अशोक सैनी प्राचार्य ने इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि संस्थान में अध्यनरत डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा सामाजिक विज्ञान विषयक विभिन्न जन उपयोगी और प्रेरणादायक मॉडल तैयार किए गए हैं तथा उनके द्वारा सक्रिय रूप से इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया गया।आशुतोष भंडारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार तथा अभिषेक शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी, रुड़की, श्रीमती शशि चौहान, वैष्णव कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल, श्रीमती प्रेरणा बहुगुणा, विनोद कुमार यादव,  संदीप सैनी, श्रीमती गरिमा, श्रीमती शिप्रा, योगेश कुमार, श्रीमती संतोषी बिष्ट, श्रीमती कल्पना,  सत्येंद्र कुमार, शैलेंद्र गौड, डॉ प्रवीण कुमार,  ताजीम अली आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । डॉ रविंद्र कुमार चौहान,  पंकज कुमार,  सुशील कुमार चौधरी,  संदीप कुमार,  परवेज आलम,  मनोज कुमार,  रविंद्र सिंह रावत,  विवेक सैनी, श्रीमती अरुणा तोमर,  आलोक द्विवेदी, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ अशोक सैनी प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की ने सभी आगंतुक अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, मार्गदर्शक शिक्षकों तथा प्रतिभागियों के सक्रिय सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *